लखीसराय : ई-लाइट फेलकन पटना द्वारा बड़हिया रेफरल अस्पताल में बहाल सुरक्षा गार्ड को 14 माह से मानदेय नहीं दिये जाने को लेकर सोमवार को सुरक्षा गार्डों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये और रेफरल अस्पताल के मुख्य गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व राज कुमार व राकेश कुमार ने किया.
Advertisement
मानदेय नहीं मिलने को ले हड़ताल पर गये बड़हिया रेफरल अस्पताल के सुरक्षा गार्ड
लखीसराय : ई-लाइट फेलकन पटना द्वारा बड़हिया रेफरल अस्पताल में बहाल सुरक्षा गार्ड को 14 माह से मानदेय नहीं दिये जाने को लेकर सोमवार को सुरक्षा गार्डों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये और रेफरल अस्पताल के मुख्य गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व राज कुमार व राकेश कुमार ने किया. हड़ताल […]
हड़ताल पर बैठे मनोज कुमार व पवन कुमार ने बताया कि ई-लाइट फोलकन पटना एजेंसी द्वारा बड़हिया रेफरल अस्पताल में सुरक्षा गार्डों में तीन वर्षों कार्यरत हैं, लेकिन पिछले 14 माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप परिवार के भरण पोषण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं विभाग द्वारा मानदेय की मांग की, लेकिन मानदेय नहीं दिया जा रहा, बाध्य होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सुरक्षा गार्डों के चले जाने से रेफरल अस्पताल में सुरक्षा का घोर कमी आ गयी है, जिससे अस्पताल प्रशासन को कठिनाई उत्पन्न हो गयी है. हड़ताल पर राजकुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार, अमित कुमार, पवन कुमार सिंह, सुधांशु शेखर, नेपाली दास, रामनिवास कुमार आदि मौजूद थे.
बोले चिकित्सक पदाधिकारी : बड़हिया रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि सुरक्षा गार्डों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से कठिनाई उत्पन्न हो गयी है, कंपनी से इस संबंध में बात करेंगे, की बहाल सुरक्षा गार्ड को मानदेय क्यों नहीं दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement