विद्यार्थी परिषद ने निकाला आक्रोश मार्च

लखीसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी जिला इकाई द्वारा सोमवार को स्थानीय आरलाल कॉलेज से पुरानी बाजार तक बैनर व पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान परिषद के कार्यकर्ता श्रममंत्री के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे.... प्रदर्शन करने वाले का नेतृत्व कर रहे अभाविप के जिला संयोजक विशाल सिंह ने बताया कि आरलाल कॉलेज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 8:58 AM

लखीसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी जिला इकाई द्वारा सोमवार को स्थानीय आरलाल कॉलेज से पुरानी बाजार तक बैनर व पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान परिषद के कार्यकर्ता श्रममंत्री के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे.

प्रदर्शन करने वाले का नेतृत्व कर रहे अभाविप के जिला संयोजक विशाल सिंह ने बताया कि आरलाल कॉलेज के प्रांगण में विगत दो दिसंबर को प्रदर्शन कर रहे परिषद कार्यकर्ताओं के साथ श्रममंत्री विजय कुमार सिन्हा के लोगों व कर्मचारियों के द्वारा मारपीट किये जाने के विरोध में वे लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. आक्रोश जुलूस आरलाल कॉलेज परिसर से निकलकर पुरानी बाजार लोहारपट्टी तक सड़कों पर नारेबाजी करते हुए पहुंची, जहां जुलूस एक आमसभा में प्रदर्शित हो गयी.
सभा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक विशाल सिंह राजा ने कहा कि आरलाल कॉलेज में प्रदर्शन के दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटना काफी निंदनीय है, जिसका परिषद कड़े शब्दों में विरोध करती है तथा आज का प्रदर्शन इसी के विरोध में था. उन्होंने कहा कि वे लोग इसका तब तक विरोध करते रहेंगे जब तक मंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से उक्त घटना को लेकर माफी नहीं मांगते हैं.
उन्होंने कहा कि वे लोग प्रदेश भाजपा से आग्रह करते हैं कि ऐसे मंत्री को बर्खास्त किया जाये. वहीं सभा को संबोधित करते हुए आरलाल कॉलेज शासी निकाय के दाता सदस्य गोपी कुमार ने कहा कि वे लोग महाविद्यालय के कोष की जांच विश्वविद्यालय के ऑडिटर द्वारा कराने की मांग कर रहे हैं और शासी निकाय के अध्यक्ष, मंत्री तथा प्राचार्य द्वारा फर्जी हिसाब पेश किया जा रहा है, जो आज तक शासी निकाय में भी कभी पेश नहीं किया. अगर वे लोग सही हैं तो ऑडिट क्यों नहीं करवाते.
ऑडिट के नाम पर उनको पसीना क्यों निकलता है. मौके पर मार्च में प्रेम किशन, मनीष कुमार, नीरज कुमार, मौसम, गणेश कुमार, अंकित कुमार, मोनू, श्रवण, मुरारी, चंदन यादव, दीपक यादव, रिबेल टाइगर सहित दर्जनों अभाविप कार्यकर्ता मौजूद थे.