रोमांचक मैच मुकाबले में बाहाचौकी ने बंशीपुर को एक विकेट से हराया
मेदनीचौकी : किरणपुर खेल मैदान में मंगलवार को बाहाचौकी ने क्रिकेट के रोमांचक मैच में बंशीपुर को एक विकेट से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. किरण ट्राफी क्रिकेट टुर्नामेंट के मंगलवार के मैच में बाहाचौकी की टीम के कप्तान ने टास जीतकर पहले बंशीपुर को बैटिंग करने का मौका दिया. वहीं बल्लेबाजी करने […]
मेदनीचौकी : किरणपुर खेल मैदान में मंगलवार को बाहाचौकी ने क्रिकेट के रोमांचक मैच में बंशीपुर को एक विकेट से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. किरण ट्राफी क्रिकेट टुर्नामेंट के मंगलवार के मैच में बाहाचौकी की टीम के कप्तान ने टास जीतकर पहले बंशीपुर को बैटिंग करने का मौका दिया. वहीं बल्लेबाजी करने उतरी बंशीपुर की टीम 15.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी. जिसमें जितेंद्र ने 18 गेंद में सर्वाधिक 31 रन का योगदान दिया.
गेंदबाजी में बाहाचौकी के प्रिंस दो ओवर में 10 रन देकर एक विकेट, गोपी चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट, बादल 3.3 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट, अरविंद चार ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट, अंकित दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया.
वहीं जीत के लिए निर्धारित 108 रन का पीछा करने उतरी बाहाचौकी की टीम 92 रन पर 9 विकेट खो दिया. जिसके बाद अंतिम जोड़ी बादल और अरविंद ने कमान थामकर पारी को संभाला और 24 गेंद पर 26 रन की जरूरत को 9 गेंद शेष रहते पूरा कर कर एक विकेट से मैच जीत लिया. जिसमें प्रिंस का 21 गेंद में 23 रन व कुंदन का 14 गेंद में 19 रन की भागीदारी दी.
बाहाचौकी के बादल को चार ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लेने व 6 गेंद में 6 रन बनाकर मैच जीतने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया. अंपायर की भूमिका गौरव व अमरजीत तथा कमेंटेटर मुकेश ने निभाई. आयोजक साकेत कुमार ने बताया कि बुधवार को हुसैना और कजरा के बीच मैच खेला जायेगा.