कच्ची गली- नाली पक्कीकरण योजना का किया अनुमोदन

लखीसराय : जिले के बड़हिया नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों के सामान्य बोर्ड की बैठक मंगलवार को नपं सभाकक्ष में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता नपं अध्यक्ष मंजु देवी ने किया. जबकि संचालन प्रबंधक साकेत कुमार सिन्हा ने किया. वार्ड पार्षदों ने 21 एजेंडा पर विचार किया और उसका अनुमोदन किया. जिसमें प्रमुख हर घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 8:54 AM

लखीसराय : जिले के बड़हिया नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों के सामान्य बोर्ड की बैठक मंगलवार को नपं सभाकक्ष में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता नपं अध्यक्ष मंजु देवी ने किया. जबकि संचालन प्रबंधक साकेत कुमार सिन्हा ने किया. वार्ड पार्षदों ने 21 एजेंडा पर विचार किया और उसका अनुमोदन किया.

जिसमें प्रमुख हर घर नल जल योजना अंतर्गत शेष बचे हुए वार्ड संख्या 14, 12, 9, 14, 15, 17 एवं 18 में लगभग चार करोड़ योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किया गया. कच्ची गली नली पक्कीकरण योजना के अंतर्गत शेष सभी वार्डों में योजना का अनुमोदन किया गया. अगामी ठंड को देखते हुए गरीब असहाय लोगों के बीच प्रत्येक वार्ड में तीन-तीन सौ कंबल वितरण करने का निर्णय लिया गया.
श्री कृष्ण चौक पर क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मित करने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. पुराने नपं कार्यालय को सार्वजनिक उपयोग विवाह भवन के रूप देकर मामूली राशि के साथ उपयोग करने का निर्णय लिया गया. होल्डिंग टैक्स करदाताओं को सहूलियत बनाने के लिए ऑनलाइन टैक्स की राशि जमा करने की प्रक्रिया करने का निर्णय लिया गया.
जल जीवन हरियाली के तहत सार्वजनिक चापाकल तथा नपं रेन वेस्टिंग, सोखता निर्माण करने सभी सार्वजनिक कुंआ का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बच्ची देवी, बसंती देवी, उषा देवी, हीरा देवी, प्रभादेवी, विजय राम, दीपक कुमार, रिंकू देवी, अमित कुमार, शहजादी खातून, अमित शंकर, श्याम देवी, मोहनी देवी, विक्की कुमार, रीना देवी, विभा देवी, सावित्री देवी, मंटू देवी, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version