बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने किया ब्लड बैंक का निरीक्षण

लखीसराय : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के टीएसयू के पदाधिकारी डॉ मनीज कुमार एवं जीतेंद्र कुमार लाल (पर्यवेक्षक बिहार राज्य एड्स नियन्त्रण समिति) के द्वारा संयुक्त रूप से रक्त अधिकोष सदर अस्पताल एवं आइसीटीसी केंद्र सदर अस्पताल लखीसराय का निरीक्षण किया गया. इस दौरान रक्तधिकोश में टेस्टिंग का लैब, रक्तदान रूम का भ्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 8:56 AM

लखीसराय : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के टीएसयू के पदाधिकारी डॉ मनीज कुमार एवं जीतेंद्र कुमार लाल (पर्यवेक्षक बिहार राज्य एड्स नियन्त्रण समिति) के द्वारा संयुक्त रूप से रक्त अधिकोष सदर अस्पताल एवं आइसीटीसी केंद्र सदर अस्पताल लखीसराय का निरीक्षण किया गया.

इस दौरान रक्तधिकोश में टेस्टिंग का लैब, रक्तदान रूम का भ्रमण किया गया. रक्तधिकोश के भ्रमण के उपरांत आइसीटीयू एवं एसटीडी का भी भ्रमण किया गया. जांच केंद्र की गुणवत्ता को दुरस्त करने के लिए तकनीकी सहायता की बात कही गयी. उपरोक्त केंद्र का भ्रमण कर सिविल सर्जन से मुलाकात कर संबंधित केंद्र के बारे में जानकारी ली गयी. जिसके बाद टीम ने मंडल कारा भी भ्रमण किया तथा एफआइसीटीसी केंद्र का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान रक्त अधिकोष के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा, अभिषेक कुमार, प्रयोगशाला, सदर अस्पताल के परामर्शी अखिलेश कुमार सिंह, प्रयोगशाला प्रावैधिक पंकज कुमार निराला, परामर्शी प्रमोद प्रसाद एवं दिनेश कुमार, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक, मनोरंजन कुमार, लेखापाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version