23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय : छठे दिन हुई अपहृत सीपीआई नेता की रिहाई, नक्सलियों को लेवी दिये जाने चर्चा

लखीसराय/कजरा : बिहार के लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र से विगत छह दिसंबर की देर शाम नक्सलियों के द्वारा हथियार के बल पर अपहरण किये गये सीपीआई नेता मदनमोहन सिंह को बुधवार की देर रात नक्सलियों ने सकुशल रिहा कर दिया. जिसके बाद कॉ सिंह रात के लगभग बारह बजे अपने घर पहुंच गये. […]

लखीसराय/कजरा : बिहार के लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र से विगत छह दिसंबर की देर शाम नक्सलियों के द्वारा हथियार के बल पर अपहरण किये गये सीपीआई नेता मदनमोहन सिंह को बुधवार की देर रात नक्सलियों ने सकुशल रिहा कर दिया. जिसके बाद कॉ सिंह रात के लगभग बारह बजे अपने घर पहुंच गये. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीआइजी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस लगातार नक्सलियों पर दबिश बना रही थी कि श्री सिंह को सकुशल रिहाई कर दे. जिसके बाद नक्सलियों ने बुधवार की रात उन्हें रिहा कर दिया गया.

यहां बता दें कि नक्सली कमांडर अर्जुन कोड़ा एवं नारायण कोड़ा के दस्ते द्वारा शुक्रवार की देर शाम पांच की संख्या में दो बाइक पर मदनमोहन सिंह के घर पहुंच पहले घर में टीवी देख रहे श्री सिंह को बुलाया तथा बाद में हथियार के बल पर उन्हें अगवा कर अपने साथ जंगल में लेते चले गये. जिसको लेकर घटना के बाद से ही डीआइजी मनु महाराज, एसपी सुशील कुमार, एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय, डीएसपी अभियान मुंगेर पंकज कुमार सहित एसटीएफ, सीआरपीएफ व कोबरा जवान श्री सिंह की खोज में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे थे.

लेवी लेकर रिहा किये जान की भी होती रही चर्चा
बुधवार की रात को सीपीआई नेता के स्वयं सकुशल अपने घर पहुंचने के बाद क्षेत्र में लेवी मिलने के बाद नक्सलियों के द्वारा उन्हें रिहा किये जाने की चर्चा होती रही. कोई कह रहा था कि अपहरण के बाद से ही नक्सली उनकी सकुशल रिहाई के बदले एक मोटी रकम की मांग कर रहे थे. जिसको लेकर रकम की मांग पर समझौता किये जाने का प्रयास जारी था तथा अंत में तय रकम दिये जाने के बाद उन्हें सकुशल रिहा कर दिया गया.

नक्सलियों ने दी पुलिस को खुली चुनौती
चर्चाओं की मानें तो मदन मोहन सिंह को अपहरण करने तथा बाद में सकुशल स्वयं रिहा करके नक्सलियों ने क्षेत्र में पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान को चुनौती दे डाला है. सूत्रों की मानें तो क्षेत्र में विगत दस दिनों से नक्सली कमांडर अर्जुन कोड़ा अपने दस्ते के साथ पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लठिया, हनुमानथान, घोघी सहित आसपास के अन्य गांवों में भ्रमण कर नक्सल प्रभावित गांव के युवाओं को संगठन से जोड़ने का प्रयास कर रहा था. इसके बावजूद पुलिस के द्वारा जानकारी के अभाव में क्षेत्र में कारगर ऑपरेशन नहीं चलाये जाने का ही परिणाम रहा कि नक्सलियों ने मदन सिंह का अपहरण कर लिया.

नक्सलियों को जानकारी थी कि सिंह को एनटीपीसी में जमीन जाने से एक मोटी रकम सरकार के यहां मिला है. जिसको लेकर ही नक्सली अर्जुन ने एक मोटी रकम लेवी के रूप में मिलने की आस में सिंह का अपहरण किया तथा अंतत: एक निश्चित रकम लेकर उन्हें सकुशल रिहा किया. हालांकि, इस संबंध में न तो परिजन और न ही पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलना चाह रहे हैं. पुलिस पदाधिकारियों के अनुसार पुलिस दबिश की वजह से नक्सलियों ने सिंह को रिहा किया है.

इसके पूर्व भी नक्सलियों द्वारा किया जा चुका है अगवा
नक्सलियों के सप्ताहिक बंदी के समय ही 20 दिसंबर 2017 को ड्यूटी पर तैनात सहायक स्टेशन मास्टर मसूदन मुकेश कुमार और पोर्टर निरेंद्र मंडल को नक्सलियों ने अगवा किया था. वहीं पीरी बाजार थाना क्षेत्र के लहसोरबा गांव निवासी भूना यादव सहित तीनों पुत्र को नक्सलियों ने 20 अगस्त 2018 को अगवा कर लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें