युवक की हत्या के विरोध में सड़क जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार
लखीसराय : जिले के बड़हिया सीमा पार पटना जिले के पचमहला ओपी क्षेत्र अंतर्गत पचमह के एक युवक की हत्या कर रेलवे लाइन पर एक बोरे में फेंक जाने के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने एनएच 80 जाम कर दिया. जिसके परिणामस्वरूप बड़हिया बाजार में छोटे-बड़े वाहनों की दो घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें […]
लखीसराय : जिले के बड़हिया सीमा पार पटना जिले के पचमहला ओपी क्षेत्र अंतर्गत पचमह के एक युवक की हत्या कर रेलवे लाइन पर एक बोरे में फेंक जाने के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने एनएच 80 जाम कर दिया. जिसके परिणामस्वरूप बड़हिया बाजार में छोटे-बड़े वाहनों की दो घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही, जिससे नगरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
हालांकि पचमहला में ग्रामीणों ने 12 बजे एनएच 80 जाम किया जिसका असर बड़हिया नगर में दो बजे से लगा. दो घंटे के बाद जाम टूटा तो नगरवासियों एवं छोटे वाहनों के चालकों ने राहत की सांस ली.