मौसम का मिजाज बिगड़ा, तापमान लुढ़का, @ 8 डिग्री पहुंचा न्यूनतम पारा
तापमान में आ रही लगातार गिरावट, बुधवार को अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस दिनभर धूप के नहीं हुए दर्शन, ठंड से बचने के लिए लोग ले रहे थे अलाव का सहारा प्रशासन की ओर से अलाव की नहीं हुई व्यवस्था, लोग अपने स्तर से कर रहे अलाव की जुगाड़ लखीसराय : विगत एक सप्ताह से जारी […]
- तापमान में आ रही लगातार गिरावट, बुधवार को अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस
- दिनभर धूप के नहीं हुए दर्शन, ठंड से बचने के लिए लोग ले रहे थे अलाव का सहारा
- प्रशासन की ओर से अलाव की नहीं हुई व्यवस्था, लोग अपने स्तर से कर रहे अलाव की जुगाड़
लखीसराय : विगत एक सप्ताह से जारी ठंड ने बुधवार को अपना कहर और बरपा दिया. बुधवार को लखीसराय में तापमान अधिकतम 19 एवं 08 डिग्री सेल्सियस रहा. जिसका असर दिन भर शहर में देखा जाता रहा. शहर में दैनिक कार्यों में लगे लोग ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था कर आग तापते देखे जा रहे थे.
हालांकि अचानक से ठंड तेज होने की वजह से जिला प्रशासन व नगर परिषद के द्वारा अलावा की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिससे चौक चौराहों पर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित दिहाड़ी मजदूर के साथ-साथ रिक्शा चालक, वाहन स्टैंड में कार्यरत कर्मचारी आदि हो रहे हैं. मंगलवार की संध्या से पछुआ हवा ने अपना असर दिखाना प्रारंभ कर दिया था. जो बुधवार को भी जारी रहा.
सुबह घर से निकलते वक्त लोग अपने शरीर को पूरी तरह ढक कर ही निकल रहे थे. वहीं स्कूली बच्चों को भी इस भीषण ठंड में सुबह-सुबह स्कूल जाने की मजबूरी दिखाई दे रही थी. बच्चों के अभिभावकों का कहना था कि ठंड को देखते हुए विद्यालय संचालकों को बच्चों के स्कूल समय में बदलाव करना चाहिए था. वहीं जिला प्रशासन से भी इस दिशा में ध्यान देने की बात कही.