लखीसराय : जदयू का विस स्तरीय बूथ अध्यक्ष व सचिव का सांगठनिक सम्मेलन आयोजित

सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : सोमवार को स्थानीय शिव दूर्गा महावीर मंदिर के प्रांगण में जदयू का विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष एवं सचिव का सांगठनिक सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन सह राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह, क्षेत्रीय सांसद सह लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 9:50 AM

सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : सोमवार को स्थानीय शिव दूर्गा महावीर मंदिर के प्रांगण में जदयू का विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष एवं सचिव का सांगठनिक सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन सह राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह, क्षेत्रीय सांसद सह लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन प्रसाद सिंह उर्फ ललन तथा लखीसराय जिला के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए.

उक्त सम्मेलन में सूर्यगढ़ा विधानसभा के सभी 332 बूथों के अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा सभी पंचायत अध्यक्ष एवं सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए. सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू के किसी स्थानीय कार्यकर्ता को ही पार्टी का उम्मीदवार बनाने की मांग की तथा सूर्यगढ़ा को अनुमंडल बनाने की भी मांग रखी. राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने उक्त मांग का समर्थन करते हुए कार्यकर्ताओं की भावना का आदर किया.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में जदयू अपने सहयोगी भाजपा के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि सूर्यगढ़ा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की आवाज को एनडीए के अन्य दलों के नेताओं के समक्ष मजबूती से रखा जायेगा लेकिन अंतिम फैसला तो एनडीए में शामिल दलों के नेताओं को मिलकर लेना है इसलिये अभी इसकी घोषणा नहीं की जा सकती.