जल-जीवन-हरियाली यात्रा : हम विकास के साथ-साथ करते हैं समाज सुधार का काम : नीतीश कुमार

पटना : जल-जीवन-हरियाली यात्रा के पांचवें चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना जिले के मोकामा और लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में जागरूकता सम्मेलन को संबोधित किया. जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को सर्दी के बावजूद सभा में आने पर आभार जताया. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 4:55 PM

पटना : जल-जीवन-हरियाली यात्रा के पांचवें चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना जिले के मोकामा और लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में जागरूकता सम्मेलन को संबोधित किया. जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को सर्दी के बावजूद सभा में आने पर आभार जताया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की व्यवस्था जल्द होगी. साथ ही उन्होंने सूर्यगढ़ा को अनुमंडल बनाने पर विचार करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि हमारा सपना और उद्देश्य न्याय के साथ विकास करना है. हमने समाज के सभी तबकों का विकास किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि साइकिल योजना से लड़कियां स्कूलों से जुड़ीं. स्कूलों में अब लड़के-लड़कियों की संख्या बराबर हो गयी हैं. पंचायती राज में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया. बिहार पुलिस में 35 फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया. हर घर के बाद अब किसानों को बिजली कनेक्शन देने पर काम हो रहा है. 31 दिसंबर तक बिजली के जर्जर तार बदल दिये जायेंगे.

उन्होंने कहा कि अगले साल से हर घर में नल का जल पहुंच जायेगा. अगले साल तक हर टोले तक पक्की सड़क हो जायेगी. हम विकास के साथ-साथ समाज सुधार का भी काम करते हैं. अगले साल से सभी पंचायतों में 9वीं क्लास तक की पढ़ाई होगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं की मांग पर बिहार में शराबबंदी लागू की.

शराबबंदी मामलों की सुनवाई के लिए 74 कोर्ट बनेंगे. इससे मामलों के निष्पादन जल्द हो सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली मिशन मोड पर लागू किया जा रहा है. इस अभियान में 24500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version