लखीसराय : सीएम के कार्यक्रम में आने के दौरान ट्रेन से कटकर इंस्पेक्टर की मौत

– किऊल स्टेशन पर टाटा-छपरा एक्सप्रेस से उतरने के दौरान हुआ हादसा लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर व सूर्यगढ़ा में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के ख्याल से लखीसराय जिला समेत मुंगेर, जमुई एवं शेखपुरा जिला से पुलिस पदाधिकारियों को बुलाया गया था. जिसमें जमुई से लखीसराय आने के क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 10:50 PM

– किऊल स्टेशन पर टाटा-छपरा एक्सप्रेस से उतरने के दौरान हुआ हादसा

लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर व सूर्यगढ़ा में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के ख्याल से लखीसराय जिला समेत मुंगेर, जमुई एवं शेखपुरा जिला से पुलिस पदाधिकारियों को बुलाया गया था. जिसमें जमुई से लखीसराय आने के क्रम में जमुई पुलिस मुख्यालय में मद्य निषेध विभाग में कार्यरत पुलिस निरीक्षक नंद किशोर सिंह (54 वर्ष) का किऊल स्टेशन में टाटा-छपरा एक्सप्रेस से किऊल में उतरने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी.

मिली जानकारी के अनुसार बक्सर जिला के देवनगर थाना अंतर्गत सराती गांव निवासी सह 1994 बैच के पुलिस पदाधिकारी नंद किशोर सिंह गुरुवार की सुबह जमुई से टाटा-छपरा ट्रेन पकड़कर लखीसराय आ रहे थे.

इसी दौरान किऊल स्टेशन पर टाटा-छपरा एक्‍सप्रेस खुलने के बाद ट्रेन के लखीसराय नहीं रूकने की जानकारी मिलते ही वे किऊल में ही ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहे थे. जिस दौरान पैर फिसलने की वजह से वे ट्रेन की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गयी.

घटना की जानकारी मिलते ही किऊल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें और क्षत विक्षत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां से जल्द ही शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को जमुई भेज दिया गया है.

इस संबंध में किऊल थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि ट्रेन के खुलने के बाद इंस्पेक्टर श्री सिंह ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहे थे, जिससे यह हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे जमुई भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version