लखीसराय : सीएम के प्रोग्राम में जा रहे दारोगा ट्रेन से कटे
लखीसराय : सूर्यगढ़ा के रामपुर व सूर्यगढ़ा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में ड्यूटी पर आ रहे जमुई पुलिस मुख्यालय में मद्य निषेध विभाग में कार्यरत पुलिस निरीक्षक नंद किशोर सिंह (54) की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. इस कार्यक्रम में लखीसराय जिला के साथ मुंगेर, जमुई एवं शेखपुरा से पुलिस अफसरों […]
लखीसराय : सूर्यगढ़ा के रामपुर व सूर्यगढ़ा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में ड्यूटी पर आ रहे जमुई पुलिस मुख्यालय में मद्य निषेध विभाग में कार्यरत पुलिस निरीक्षक नंद किशोर सिंह (54) की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. इस कार्यक्रम में लखीसराय जिला के साथ मुंगेर, जमुई एवं शेखपुरा से पुलिस अफसरों को बुलाया गया था.
दारोगा नंद किशोर सिंह जमुई से लखीसराय आते समय किऊल स्टेशन पर टाटा-छपरा एक्सप्रेस की चपेट में आ गये. वह ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहे थे तभी ट्रेन की चपेट में आ गये. बक्सर के देवनगर थाना अंतर्गत सराती गांव निवासी और 1994 बैच के पुलिस पदाधिकारी नंद किशोर सिंह गुरुवार सुबह लखीसराय आ रहे थे.