20 केंद्रों पर होगी इंटर व मैट्रिक की परीक्षा

लखीसराय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में तीन से 13 फरवरी व 17 से 24 फरवरी तक क्रमशः आयोजित होने वाली इंटर की वार्षिक परीक्षा एवं मैट्रिक परीक्षा का सफल संचालन के लिए जिला मुख्यालय जिलेभर में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इस बीच बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रायोगिक आंतरिक परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 8:16 AM

लखीसराय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में तीन से 13 फरवरी व 17 से 24 फरवरी तक क्रमशः आयोजित होने वाली इंटर की वार्षिक परीक्षा एवं मैट्रिक परीक्षा का सफल संचालन के लिए जिला मुख्यालय जिलेभर में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

इस बीच बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रायोगिक आंतरिक परीक्षा आगामी 10 से 21 जनवरी तक प्रारंभ किया गया है, जबकि सैद्धांतिक परीक्षा तीन फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित किये जायेंगे. इसमें विभिन्न संकायों के सभी विषयों की सैद्धांतिक परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला परीक्षा नियंत्रक सुनयना कुमारी की ओर से केंद्राधीक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
गौरतलब हो कि इन परीक्षाओं में लगभग 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में शामिल होंगे. छात्राओं के लिए गठित परीक्षा केंद्रों में से आरलाल कॉलेज, पीबी हाई स्कूल, महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, हाई स्कूल बड़हिया, बीएनएम कॉलेज बड़हिया, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सूर्यगढ़ा, पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा, जनता कॉलेज सूर्यगढ़ा, केआरके उच्च विद्यालय लखीसराय शामिल हैं.
छात्रों के लिए नाथ पब्लिक स्कूल, केएसएस कॉलेज, बालिका विद्यापीठ निचली तल, बालिका विद्यापीठ मध्य तल, बालिका विद्यापीठ ऊपरी तल, पॉलिटेक्निक कॉलेज, मुख्य भवन पॉलिटेक्निक कॉलेज परीक्षा हॉल, डीएवी पब्लिक स्कूल, श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर, महिला कॉलेज बड़हिया एवं संत जोसेफ स्कूल लखीसराय परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version