ठंड का प्रकोप जारी. सुबह 10 बजे तक छाया रहा घना कोहरा, लाइट जलाकर चल रहे थे वाहन

लखीसराय : जिलेभर में घने कोहरा एवं ठंड का प्रकोप रह रह कर लगातार जारी है. हालांकि शनिवार की सुबह 10 बजे लगभग धूप निकली एवं बाद में चार पूर्वाह्न अचानक आसमान में बादल छाये रहे एवं कंपकंपी भरी ठंडा हवा के बीच घना कोहरा का प्रकोप कायम हो गया. इसके चलते शाम ढलते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 7:52 AM

लखीसराय : जिलेभर में घने कोहरा एवं ठंड का प्रकोप रह रह कर लगातार जारी है. हालांकि शनिवार की सुबह 10 बजे लगभग धूप निकली एवं बाद में चार पूर्वाह्न अचानक आसमान में बादल छाये रहे एवं कंपकंपी भरी ठंडा हवा के बीच घना कोहरा का प्रकोप कायम हो गया.

इसके चलते शाम ढलते ही लोगों में ठंड का प्रकोप सताने लगा, अक्सर लोग अपने-अपने कार्यालयों एवं दुकान प्रतिष्ठान से काम करके ठंड को लेकर घर की ओर चलने लगे एवं बाजार में सात ही पूर्णता प्राकृतिक कर्फ्यू का नजारा दिखने लगा. सड़क पर भी वाहनों के परिचालन काफी कम दिखी. कोहरा एवं ठंड हवा का प्रकोप तेज होने के चलते सड़कों पर वाहनों का रफ्तार काफी कम हो गया.
जिले स्थित एनएच 80 एवं राजकीय सड़क पर बड़े वाहनों के द्वारा दिन में भी लाइट जलाकर परिचालन करते देखा गया, जबकि छोटे वाहन चलाने वाले एवं बाइक चलाने वाले लोग काफी संभलकर धीमी गति में अपने-अपने वाहनों का परिचालन करते दिखे. इस बीच जिला मुख्यालय अवस्थित चौक-चौराहों पर नगर परिषद की ओर से जनसामान्य की शीतलहर एवं ठंड से राहत के लिए अलाव लगाने के लिए लकड़ी जलवाने की बंदोबस्त की गयी.
चौक-चौराहों पर लोग जलते हुए अंगीठी का लुफ्त उठाते पाये गये. इस बीच रात्रि 9:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक जिलेभर में तापमान का अचानक गिर जाने एवं शीतलहर का प्रकोप तेज होने के चलते खासकर गरीब-गुरबा रामभरोसे जीवन बसर करने को बाध्य हैं.

Next Article

Exit mobile version