मेदनीचौकी : प्रखंड के क्षेत्र में सोमवार को सुबह से ही दिन कोहरे में लिपटा रहा. सर्द भरे मौसम में चल रहे तेज पछुआ हवा ने ठंड में और इजाफा कर दिया. कनकनी से लोग कांपते रहे.
Advertisement
कोहरे में लिपटा रहा दिन, कनकनी से कांपते रहे लोग
मेदनीचौकी : प्रखंड के क्षेत्र में सोमवार को सुबह से ही दिन कोहरे में लिपटा रहा. सर्द भरे मौसम में चल रहे तेज पछुआ हवा ने ठंड में और इजाफा कर दिया. कनकनी से लोग कांपते रहे. पूर्व निर्धारित समय से ठंड के कारण बंद स्कूल 13 जनवरी सोमवार को खुला. बेतहाशा ठंड में बच्चों […]
पूर्व निर्धारित समय से ठंड के कारण बंद स्कूल 13 जनवरी सोमवार को खुला. बेतहाशा ठंड में बच्चों को स्कूल जाने की मजबूरी बनती दिखी. निजी स्कूली बस समय पर बच्चों स्कूल ले जाने के लिए निकले, लेकिन सुबह में घना कोहरा के कारण ग्रामीण सड़कों पर लाइट जलाकर रेंगते दिखे. ठंड इस कदर थी कि स्कूल खुलने के बाद भी स्कूल बसों पर बच्चों की संख्या कम दिखी. लोगों का स्वेटर व चादर सर्द मौसम से ठंडा पर गया.
ज्यादातर लोग घरों में ही रजाई, कंबलो में चिपके रहे. घरों में लोग अलाव व हीटरों के सहारे ठंड से बचने का प्रयास करते दिखा. किसानों का गेहूं की सिंचाई कार्य ठंड से बाधित बना रहा. हांड़ कंपाने वाली ठंड से इलाके के लोग थर्रा गये. एंड्राइड फोन से प्राप्त सोमवार को मौसम का अधिकतम तापमान 20 डिग्री तथा न्यूनतम 8 डिग्री रेकॉर्ड किया गया. लोगों में बेतहाशा ठंड की चर्चा होती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement