बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर होगा विशेष सप्ताह कार्यक्रम

लखीसराय : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में 20 से 26 जनवरी 2020 तक जिलेभर में आईसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा की अगुवाई में विशेष सत्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर प्रखंड एवं जिलास्तर पर जागरूकता रैली, प्रभात फेरी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 7:24 AM

लखीसराय : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में 20 से 26 जनवरी 2020 तक जिलेभर में आईसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा की अगुवाई में विशेष सत्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

इस दौरान प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर प्रखंड एवं जिलास्तर पर जागरूकता रैली, प्रभात फेरी, कन्या जन्मोत्सव पर कार्यशाला पुरस्कार वितरण, क्षमता वर्धन प्रशिक्षण, पौधारोपण, पेंटिंग प्रमाण पत्र वितरण, मां-बेटी सम्मेलन ग्राम सभा, महिला सभा, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा.
आईसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा के मुताबिक राष्ट्रीय बालिका दिवस विशेष साप्ताहिक कार्यक्रम के अनुसार 20 से 26 जनवरी तक जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस अवसर पर आगामी 26 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
सभी कार्यक्रमों में जिले के सभी सीडीपीओ महिला पर्यवेक्षिका, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका सहित कन्या जन्म उत्सव के अवसर पर उपस्थित अभिभावक गण भी मौजूद रहेंगे. इनके अलावा इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी भी तिथिवार समयानुसार निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर प्रखंड से जिलास्तर तक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version