ऐतिहासिक शहीद द्वार की रंगाई-पुताई जारी
लखीसराय : जिला अधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार के द्वारा गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नगर परिषद अवस्थित सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहर शहीद द्वार काफी बेहतर तरीके से नगर परिषद कर्मियों की देख-रेख में रंगाई-पुताई कर चकाचक बनाया जा रहा है. विदित हो कि आगामी 26 जनवरी 2020 […]
लखीसराय : जिला अधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार के द्वारा गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नगर परिषद अवस्थित सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहर शहीद द्वार काफी बेहतर तरीके से नगर परिषद कर्मियों की देख-रेख में रंगाई-पुताई कर चकाचक बनाया जा रहा है.
विदित हो कि आगामी 26 जनवरी 2020 को इस अवसर पर जिला प्रशासन की देख-रेख में जिले के स्वतंत्रता सेनानियों की ओर से सही द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज लहराये जाते हैं एवं कृतज्ञ राष्ट्र को सलामी दी जाती है. इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों की ओर से भी सलामी परेड के साथ राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किये जाते हैं.
गौरतलब हो कि लखीसराय स्टेशन स्थित शहीद द्वार जिले की स्वतंत्रता संग्राम के एक अभूतपूर्व एवं अमित स्मृति चिह्न है. इसके मद्देनजर इस विरासत की गरिमा को बनाये रखने के लिए प्रत्येक गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता दिवस एवं शहीद स्मारक दिवस पर इस स्थान पर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को सादर नमन एवं वंदन किया जाता है. मौके पर उनकी स्मृति में अमर शहीद वीर सपूतों को याद करते हैं.