रोटरी क्लब ने 70 गरीबों के बीच बांटे कंबल

लखीसराय : रोटरी क्लब लखीसराय के चार्टर अध्यक्ष सह रेड क्रास सोसायटी लखीसराय के चेयरमैन डॉ रामानुज एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ अनंत शंकर के संयुक्त नेतृत्व में महादलित टोला सोंधी शरमा में मंगलवार को लगभग 70 जरुरतमंदों को कंबल बांटा गया. मौके पर पूर्व मुखिया विकास कुमार का सहयोग सराहनीय रहा. कार्यक्रम को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2020 8:24 AM

लखीसराय : रोटरी क्लब लखीसराय के चार्टर अध्यक्ष सह रेड क्रास सोसायटी लखीसराय के चेयरमैन डॉ रामानुज एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ अनंत शंकर के संयुक्त नेतृत्व में महादलित टोला सोंधी शरमा में मंगलवार को लगभग 70 जरुरतमंदों को कंबल बांटा गया.

मौके पर पूर्व मुखिया विकास कुमार का सहयोग सराहनीय रहा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ रामानुज ने बताया कि इस ठंड के मौसम में कंबल चादर के अलावे जागरूकता की भी जरूरत है. निकलता हुआ ठंड का अभी समय है, अभी ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है.
ठंड नहीं भी लगे तो भी पूरा कपड़ा पहनकर रहना है. सिर दर्द होने, बुखार होने, उल्टी होना, डायरिया होने, प्यास लगना आदि होने पर सचेत हो जायें और तुरंत डॉ से सलाह लेने की बातें कहीं. मौके पर डॉ अनंत शंकर ने बताया कि ठंड के मौसम में नेत्र की सुरक्षा भी जरूरी है. कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अरविंद कुमार भारती सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version