…..जब टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए ट्रेन के इंजन पर चढ़ा सनकी युवक

चानन (लखीसराय) : किऊल-जमुई स्टेशन के बीच गुरुवार की देर शाम एक युवक टिकटाॅक वीडियो बनाने के लिए किऊल में एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन पर चढ़ गया़ किऊल के बाद इस ट्रेन का स्टोपेज झाझा में है़ लेकिन, ट्रेन के इंजन पर युवक के चढ़ने की सूचना पर इसे भलुई स्टेशन पर ही रोकना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 8:00 AM

चानन (लखीसराय) : किऊल-जमुई स्टेशन के बीच गुरुवार की देर शाम एक युवक टिकटाॅक वीडियो बनाने के लिए किऊल में एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन पर चढ़ गया़ किऊल के बाद इस ट्रेन का स्टोपेज झाझा में है़ लेकिन, ट्रेन के इंजन पर युवक के चढ़ने की सूचना पर इसे भलुई स्टेशन पर ही रोकना पड़ा.

किऊल में ट्रेन के इंजन पर चढ़ा युवक वीडियो बनाता रहा़ इसी बीच मननपुर से ट्रेन गुजर रही थी़ इस दौरान स्टेशन मास्टर की नजर उस पर पड़ी़ लेकिन, ट्रेन वहां से गुजर गयी़ इसके बाद मननपुर स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना भलुई स्टेशन मास्टर राकेश कुमार को दी़ वहां एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोक कर युवक को उतारा गया़ किऊल व भलुई स्टेशन के बीच युवक टिकटॉक वीडियो बनाता रहा़

Next Article

Exit mobile version