18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर शादीशुदा विदेशी युवती से हुआ प्रेम के बाद काठमांडू में रचायी शादी, फिर…

लखीसराय : फेसबुक पर लखीसराय के बड़हिया थाने के एक युवक ने विदेशी युवती से प्रेमप्रसंग में शादीशुदा लड़की से शादी रचायी. फिर रखने से इनकार कर दिया. लड़की जब गर्भवती हुई तो उसने दबाव देकर बच्चे को गिरवा दिया. लड़की ने जब साथ रहने का दबाव दिया, तो मोबाइल फोन बंद कर दिया. अब […]

लखीसराय : फेसबुक पर लखीसराय के बड़हिया थाने के एक युवक ने विदेशी युवती से प्रेमप्रसंग में शादीशुदा लड़की से शादी रचायी. फिर रखने से इनकार कर दिया. लड़की जब गर्भवती हुई तो उसने दबाव देकर बच्चे को गिरवा दिया. लड़की ने जब साथ रहने का दबाव दिया, तो मोबाइल फोन बंद कर दिया. अब पीड़ित लड़की लखीसराय पहुंच कर प्रेमी पति के खिलाफ बड़हिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के बाद जांच के लिए पुलिस जब आरोपित लड़के के घर पहुंच कर तलाशी ली तो युवक घर से फरार हो गया था.

जानकारी के मुताबिक, नेपाल के ललितपुर जिले के स्वर्गीय विक्रम सिंह की 33 वर्षीय पुत्री ऊषा सिंह ने बड़हिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए डुमरी प्रखंड के प्रतापपुर गांव निवासी स्वर्गीय भासो सिंह के पुत्र चंदु कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ऊषा सिंह ने बताया कि हमदोनों के बीच फेसबुक पर प्यार हुआ, फिर दोनों ने काठमांडू में शादी रचायी. यह मेरा दूसरा विवाह है. चंदू के साथ मैं एक बार प्रतापपुर आ चुकी थी, लेकिन चंदू ने कहा कि मुझे कुछ नहीं बोलना, बाद में मैनेज कर लिया जायेगा. फिर दोनों काठमांडू चले गये. मेरे पेट में चंदू का तीन माह का बच्चा था, उसे भी उसने गिरवा दिया. साथ ही एक लाख रुपये भी मैंने दिये. अब मेरा मोबाइल उठाना बंद कर दिया है. इसके बाद मैं जर्मनी से उसे खोजने आयी हूं. ऊषा सिंह दो बच्चे और एक बहन की बेटी के साथ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लखीसराय पहुंची. बड़हिया पुलिस ने प्रतापपुर जाकर चंदू के घर जाकर तलाशी ली. लेकिन, चंदू घर पर नहीं मिला. थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने ऊषा सिंह को लखीसराय महिला थाने ले गये, जहां लड़की ने महिला थाने में चंदू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. साथ ही झांसा देकर शादी करने और एक लाख रुपये लेने का आरोप लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें