profilePicture

दैनिक वेतनभोगी मजदूरों ने किया एनएच 80 जाम

लखीसराय : जिले के बड़हिया नपं के दैनिक वेतन भोगी मजदूरों ने दसवें दिन नपं कार्यालय में ताला जड़कर मंगलवार को बाइपास मोड़ के पास एनएच 80 जाम किया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 4:36 AM

लखीसराय : जिले के बड़हिया नपं के दैनिक वेतन भोगी मजदूरों ने दसवें दिन नपं कार्यालय में ताला जड़कर मंगलवार को बाइपास मोड़ के पास एनएच 80 जाम किया.

जाम को हटाने में जब स्थानीय प्रशासन जब विवश हुए तो एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह व एसडीपीओ रंजन कुमार बड़हिया पहुंचकर आक्रोशितों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया. जाम लगभग तीन घंटे से अधिक देरी तक रही, इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
जाम टूटने पर सड़क मार्ग से आने जाने वाले यात्रियों ने राहत की सांस लिया. जानकारी के अनुसार दैनिक वेतन भोगी मजदूरों ने 10वें दिन नगर पंचायत कार्यालय में ताला जड़कर बाइपास मोड़ पर एनएच 80 पर डस्टबीन रखकर दर्जनों दैनिक वेतन भोगी मजदूरों के साथ जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे.
ख़ून देंगे जान लेंगे, अपनी मांग लेकर रहेंगे, नीतीश कुमार हाय हाय, नपं ईओ हाय करने लगे. इधर, एनएच 80 के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम तोड़वाने बीडीओ नीरज कुमार, सीओ रामआगर ठाकुर, थानाध्यक्ष डीके पांडेय, जामस्थल पर पहुंचे वार्ड पार्षद अमित कुमार एवं थानाध्यक्ष डीके पांडेय में तीखी नोंकझोंक शुरू हो गयी.
इसके बाद प्रखंड राजद अध्यक्ष नवीन कुमार भी दैनिक वेतन भोगी मजदूरों के पक्ष में उतरकर नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगाने लगे. बीडीओ नीरज कुमार, सीओ रामआगर ठाकुर, थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने सभी अश्वासन देने के बावजूद जाम तोड़वाने का प्रयास किया लेकिन मजदूरों मानने को तैयार नहीं हुए. जबकि दूरभाष पर जिलाधिकारी शोभेंद्र चौधरी बीडीओ से पलपल की जानकारी प्राप्त कर रहे थे.
लगभग तीन घंटे के बाद जिला प्रशासन की ओर से एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह व एसडीपीओ रंजन कुमार दलबल के साथ आये और जामकर्ताओ को समझा-बुझाकर तथा बकाये वेतन को बुधवार को नपं ईओ के आने पर भुगतान करने की बात कही. तब जाकर जाम हटी. जाम टूटते ही जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली.

Next Article

Exit mobile version