एसडीएम-एसडीपीओ ने दैनिक वेतनभोगी मजदूरों की हड़ताल समाप्त करवायी

लखीसराय : लोकायुक्त के पारित आदेश पर विभाग द्वारा दैनिक वेतन भोगी मजदूरों को 31 मार्च तक सेवा को बहाल करने लेकर जिले के बड़हिया नपं के दौरान वेतन भोगी मजदूर विगत दस दिनों से नपं कार्यालय में ताला लगा कर हड़ताल पर थे. जिसे एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह एवं एसडीपीओ रंजन कुमार ने मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 4:37 AM

लखीसराय : लोकायुक्त के पारित आदेश पर विभाग द्वारा दैनिक वेतन भोगी मजदूरों को 31 मार्च तक सेवा को बहाल करने लेकर जिले के बड़हिया नपं के दौरान वेतन भोगी मजदूर विगत दस दिनों से नपं कार्यालय में ताला लगा कर हड़ताल पर थे.

जिसे एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह एवं एसडीपीओ रंजन कुमार ने मंगलवार को बड़हिया आकर हड़ताली कर्मियों से वार्ता कर सर्व प्रथम दैनिक वेतन भोगी मजदूरों द्वारा हड़ताल को तुड़वाया फिर नपं कार्यालय आकर कार्यालय में लगा ताला खुलवाया.
इस दौरान उन्होंने उनकी मांगों पर सरकार द्वारा सहानभूति पूर्वक विचार करने का भरोसा दिलाया. जिससे दस दिनों से संचालित दैनिक वेतन भोगी मजदूरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गया. मौके पर बीडीओ नीरज कुमार, सीओ राम आगर ठाकुर, थानाध्यक्ष डीके पांडेय, वार्ड पार्षद अमित कुमार, पूर्व वार्ड उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version