लखीसराय : जिले की लाली पहाड़ी के तीसरे व अंतिम चरण की खुदाई कार्य चल रही है. इस दौरान गुरुवार को खुदाई के दौरान खुदाई स्थल के उत्तरी पूर्वी छोर से बौद्धकाल में उपचार की देवी मानी जाने वाली परनाश्वरी देवी की साढ़े तीन सेंटीमीटर की पत्थर की मूर्ति मिली है.
विश्व भारती शांति निकेतन के प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सहित शोधकर्ता छात्र उत्साहित हैं. डॉ कुमार ने बताया कि हिंदुस्तान में अभी तक जहां भी बौद्ध महाविहार को लेकर खुदाई कार्य किया गया है, उनमें लाली पहाड़ी में ही सिर्फ पत्थर की मूर्ति मिली है. इससे पहले गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के कुर्कीहार में हुई खुदाई कार्य के दौरान मेटल की मूर्ति मिली थी.