11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में किशाेर की मौत के बाद ग्रामीणों ने तीन घंटे तक की सड़क जाम

सोनो : सोमवार की देर शाम सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के बेलाटांड़ गांव के समीप तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से उस गांव के 14 वर्षीय एक किशोर कुनी कुमार यादव की मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह 7 बजे शव को मुख्य मार्ग पर रखकर एनएच 333 मुख्य मार्ग को […]

सोनो : सोमवार की देर शाम सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के बेलाटांड़ गांव के समीप तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से उस गांव के 14 वर्षीय एक किशोर कुनी कुमार यादव की मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह 7 बजे शव को मुख्य मार्ग पर रखकर एनएच 333 मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिससे यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया.

यातायात बाधित होने से जाम स्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सिंह व बीडीओ रविजी जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किए. परिजन व ग्रामीण मुआवजे की राशि व मार्ग पर अवरोधक लगाने की मांग कर रहे थे.
इसी बीच विधायक सावित्री देवी, झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन, राजद नेता विजय शंकर यादव भी जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाए और हर संभव मदद का भरोसा दिया. बीडीओ द्वारा मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक व मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार द्वारा कबीर अंत्येष्ठि मद के 3 हजार की राशि परिजन को दिया गया.
आपदा प्रबंधन से मिलने वाले मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीणों को पदाधिकारियों ने समझाते हुए इसमें भरपूर मदद का आश्वासन दिया जबकि बेलाटांड मोड़ के समीप वाहनों के स्पीड कम करने हेतु पुलिस लिखे ड्रम को सड़क पर रखे जाने का भी भरोसा दिलाया गया जिसके बाद पूर्वाह्न 10 बजे ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाकर यातायात सुचारू किया. ग्रामीणों को समझाने में मुखिया प्रतिनिधि सहित पूर्व जिप सदस्य पोषण यादव, दहियारी पैक्स अध्यक्ष सुकदेव यादव सहित कई गणमान्य भी मौजूद थे.
बताते चलें कि सोमवार की देर शाम बटिया से पूजा कर लक्ष्मीपुर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस ने बेलाटांड के समीप उसी गांव निवासी सत्यनारायण यादव के 14 वर्षीय पुत्र कुन्नी कुमार यादव को अपनी चपेट में ले लिया था जिससे किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इलाज के लिए झाझा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई. इधर ठोकर मारकर भाग रहे बस को ग्रामीणों ने घटना स्थल से थोड़ी दूर पर पकड़ लिया था.
परिजनों के क्रंदन से माहौल था गमगीन
सड़क हादसे में कुन्नी की मौत से जहां ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिए वहीं परिजन अथाह गम में डूब गए. मृतक की माता की चीत्कार व घर की अन्य महिलाओं के क्रंदन से माहौल बेहद गमगीन था. रातभर परिजन दहाड़ें मार मार कर रोते रहे. मंगलवार की सुबह भी माहौल ऐसा ही था. अपने जिगर के टुकड़े के लिए विलखती घर की महिलाओं को ढांढस देने वाली पड़ोस की महिला खुद अपनी आंसू नहीं रोक पा रही थी.
वाहनों की लगी लंबी कतार, यात्रियों को हुई परेशानी
एनएच 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के बेलाटांड में सुबह 7 बजे शव को रखकर सड़क जाम करने के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. तीन घंटे बाद जब 10 बजे जाम खत्म हुआ तब यात्रियों व चालकों ने राहत की सांस लिया. जाम के बीच यात्रियों को काफी मुश्किल का भी सामना करना पड़ा. छोटे वाहन तो किसी तरह रुट बदलकर निकलते नजर आए लेकिन बड़े वाहन पूरी तरह जाम में फंसे रहे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel