बढ़ाया जाये टिकट काउंटर

* कजरा स्टेशन पर एक ही टिकट काउंटर से यात्रियों को हो रही परेशानीकजरा : कजरा टिकट काउंटर पर ट्रेन के समय अक्सर भीड़ लगे रहने के कारण, रेल यात्रियों को वांछित ट्रेन पकड़ने के समय टिकट नहीं मिल पाता. वहीं एक मात्र टिकट काउंटर रहने से विशेष कर महिलाओं को टिकट लेने में काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

* कजरा स्टेशन पर एक ही टिकट काउंटर से यात्रियों को हो रही परेशानी
कजरा : कजरा टिकट काउंटर पर ट्रेन के समय अक्सर भीड़ लगे रहने के कारण, रेल यात्रियों को वांछित ट्रेन पकड़ने के समय टिकट नहीं मिल पाता. वहीं एक मात्र टिकट काउंटर रहने से विशेष कर महिलाओं को टिकट लेने में काफी कठिनाई होती है.

उक्त आशय की जानकारी देते हुए सामाजसेवी अजीत कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, कजरा विकास समिति के सचिव मुन्नी लाल मंडल, महफूज आलम, नाथो प्रसाद वर्मा सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि कजरा रेलवे स्टेशन पर एक मात्र टिकट काउंटर रहने से अक्सर रेल यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने बताया कि सुबह गया की ओर, पटना की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों में वांछित टिकट रेल यात्री नहीं ले पाते हैं. उन्होंने बताया कि लगभग तीन महीने पूर्व कजरा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण में आये मालदा डिवीजन के डीआरएम रविंद्र गुप्ता से टिकट काउंटर बढ़ाने की मांग की गयी थी. परंतु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे रेल यात्रियों को कठिनाई बनी रहती है.