14 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को नियमित टीकाकरण के लिए किया व्यवस्थित

कन्हैया कुमार नामक बच्चे को पोलियो का ड्रॉप देकर जिले के 14 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर नियमित टीकाकरण व्यवस्था का शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 11:26 PM

लखीसराय/चानन. जिले के चानन प्रखंड क्षेत्र के मननपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह स्वास्थ्य उपकेंद्र से सिविल सर्जन सह सचिव डॉ विनोद प्रसाद सिन्हा द्वारा कन्हैया कुमार नामक बच्चे को पोलियो का ड्रॉप देकर जिले के 14 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर नियमित टीकाकरण व्यवस्था का शुभारंभ किया गया. जिसमें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक भारती, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मननपुर भी शामिल रहे. इसके साथ ही जिले के कुल 14 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियमित टीकाकरण की व्यवस्था का संचालन कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है. यह व्यवस्था इन सेंटर पर सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार को उपलब्ध होगा. जहां लाभुक क्षेत्र के बच्चों को नियमित टीकाकरण का लाभ पहुंचाया जायेगा. इस कार्यक्रम का राज्य स्तर से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा शुभारंभ किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों से मुखातिब होते हुए सिविल सर्जन ने आम नागरिकों से अपील की है कि अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पहुंचकर निर्धारित दिवस को अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य करायें. नियमित टीकाकरण को लेकर सुव्यवस्थित किये गये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सदर प्रखंड क्षेत्र के रेहुआ और बिलौरी, बड़हिया प्रखंड क्षेत्र के दरियापुर और बीरूपुर, चानन प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर और मननपुर, हलसी प्रखंड क्षेत्र के साढ़माफ और बहछा, पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के राहाटपुर और वलीपुर, सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र में खावा और कोनीपार, रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र में रामनगर बरतारा और बिल्लो शामिल है. मौके पर जिला योजना समन्वयक सुनील कुमार शर्मा, डब्लूएचओ के मॉनिटर, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी निधि गुप्ता, प्रभारी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मंटू कुमार, कमलेश कुमार, आशा फैसिलिटेटर कुमारी प्रियंका, सीता कुमारी, विद्या भूषण भारती सहित अन्य कर्मी के साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीण जनता एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version