14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की भूख हड़ताल

लखीसराय : बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर दर्जनों लोगों ने समाहरणालय के आगे धरना दिया. किसान सभा के सदस्य इस दौरान राष्ट्रव्यापी तीन दिवसीय सामूहिक भूख हड़ताल करेंगे. धरना का नेतृत्व जिला किसान सभा के अध्यक्ष बालूलाल ने किया. धरना में भाकपा के जिला सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि किसानों […]

लखीसराय : बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर दर्जनों लोगों ने समाहरणालय के आगे धरना दिया. किसान सभा के सदस्य इस दौरान राष्ट्रव्यापी तीन दिवसीय सामूहिक भूख हड़ताल करेंगे.
धरना का नेतृत्व जिला किसान सभा के अध्यक्ष बालूलाल ने किया. धरना में भाकपा के जिला सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि किसानों को फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिल रहा है. डीजल महंगा होने के कारण जुताई और पटवन भी महंगा हो गया है. वहीं उमेश्वर कुंवर ने गोंदरी बांध तथा हरूहर नदी में स्लुइस गेट लगाने की मांग की.
धरना में एटक नेता जनार्दन सिंह, पूर्व जिला सचिव प्रमोद शर्मा, योगेंद्र शर्मा, नरेश पासवान आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम के बाद किसान सभा के जिला सचिव महेश्वरी सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले किसान को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन, डीजल पर अनुदान की जगह सब्सिडी मिले. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू हो, किसानों को शून्य ब्याज दर पर ऋण दें एवं पुराने ऋण माफ करें, डकरा नाला में मछली व्यापार बंद करें.
सालों भर किसान के लिए पानी उपलब्ध कराये, हरूहर नदी तथा गोंदरी बांध के बीच स्लुइस गेट लगायें, कुंदर बराज जलाशय और मोरवे नहर का पक्कीकरण कर ग्रामीण चैनल से जोड़ें, नहर सफाई के नाम पर लूट बंद हो. टाल दियारा विकास योजना लागू हो, जमीन रजिस्ट्री की शुल्क वृद्धि वापस हो तथा सूखा और बाढ़ से नुकसान गये फसलों का मुआवजा देने की मांग की है. प्रतिनिधि मंडल में बालू लाल यादव, रामपदारथ सिंह, राजेंद्र मंडल, रामनंदन सिंह व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें