जिले में अपराध पर लगायें अंकुश : आइजी

लखीसराय : बुधवार को भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी बीएस मीणा ने आरक्षी अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले में पदस्थापित सभी थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें आइजी श्री मीणा ने सभी थानाध्यक्षों से थानावार अपराध की समीक्षा करते हुए, अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 8:30 AM
लखीसराय : बुधवार को भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी बीएस मीणा ने आरक्षी अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले में पदस्थापित सभी थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें आइजी श्री मीणा ने सभी थानाध्यक्षों से थानावार अपराध की समीक्षा करते हुए, अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार को लेकर जिले में अपराध पर अंकुश लगाने की तैयारी करें. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा, बकरीद आदि शांति पूर्वक मानाये जायें, यह सुनिश्चित किया जाये. अपने-अपने इलाके के उपद्रवी तत्वों को चिह्न्ति कर उन पर कार्रवाई करें. त्योहारों के दौरान शांति बनी रहे, इसकी पूर्व तैयारी कर लें. इसके पूर्व पुलिस लाइन के पुलिस बलों द्वारा समाहरणालय स्थित अतिथि गृह के प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
बैठक में एसपी अशोक कुमार, डीएसपी संजय कुमार, टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, हलसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, मेदनीचौकी के थानाध्यक्ष बालेश्वर राय, माणिकपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी, चानन थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, सूर्यगढ़ा के थानाध्यक्ष केएन पासवान सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version