मैला ढोना सामाजिक अभिशाप

* मुख्यधारा से जोड़ने को महादलितों का किया गया पंजीकरणलखीसराय : नया बाजार स्थित पंजाबी मुहल्ला वार्ड संख्या 15 में महादलित टोला व दलित टोला में बुधवार को वार्ड पार्षद जॉन मिल्टन पासवान के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिला कल्याण पदाधिकारी सुरेश नंदन सहाय द्वारा मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

* मुख्यधारा से जोड़ने को महादलितों का किया गया पंजीकरण
लखीसराय : नया बाजार स्थित पंजाबी मुहल्ला वार्ड संख्या 15 में महादलित टोला व दलित टोला में बुधवार को वार्ड पार्षद जॉन मिल्टन पासवान के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिला कल्याण पदाधिकारी सुरेश नंदन सहाय द्वारा मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से सभी महादलित परिवारों का सर्वेक्षण कर पंजीकरण किया गया.

उन्होंने बताया कि भारत के कुछ परिवारों द्वारा हाथ से मैला साफ करने का कार्य होता है. यह किसी भी समाज के लिए अभिशाप है. भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि इस प्रकार के कार्य में लगे व्यक्तियों एवं उनके परिवारों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. ऐसे परिवारों का पंजीयन कर फॉर्म भरा जा रहा है.

शिविर का मुख्य उद्देश्य आवेदन पत्र भरवाना है. ऐसे व्यक्तियों की परिवार के साथ फोटोग्राफी शिविर में सर्वेक्षण किया जा रहा है. शिविर का आयोजन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है. शिविर में विकास मित्र अजय कुमार राउत, ग्रामीण राजेश चौधरी, गणोश मलिक, सुरेश मलिक, राजो मलिक, प्रदीप मलिक सहित सैकड़ों परिवार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version