सूर्यगढ़ा. कजरा थाना की पुलिस में श्रीघना कोड़ासी मोड़ के समीप से 15 लीटर महुआ शराब के साथ सूर्यगढ़ा बाजार बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप के रहने वाले स्व. बसंत साव के पुत्र शराब तस्कर रामेश्वर साव को गिरफ्तार किया है. कजरा थाना में मामले को लेकर कांड संख्या 01/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस ने शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
मानिकपुर गांव से नशे की हालत में व्यक्ति गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा. पुलिस ने मानिकपुर गांव से एक व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि मानिकपुर गांव से इसी गांव के रहने वाले राजेंद्र महतो के पुत्र कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया गया, जो नशे की हालत में पाया गया. मामले को लेकर एएसआइ धर्मेंद्र कुमार के लिखित बयान पर मानिकपुर थाना में कांड संख्या 01/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है