युवा महोत्सव में विभिन्न कला में राज्य स्तर के लिए 15 प्रतिभागी चयनित

दो दिवसीय जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सफल 15 प्रतिभागियों को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 8:43 PM

लखीसराय. रविवार व सोमवार को म्यूजियम एवं खेल भवन में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सफल 15 प्रतिभागियों को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया है. जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पदाधिकारियों शिक्षकों आदि को भी सम्मानित किया गया. देर शाम म्यूजियम के ऑडिटोरियम में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रायः सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. सुशांत कुमार, घनश्याम कुमार, स्मृति राज, सैयद इसराफिल, प्रो शालीग्राम सिंह, मनीष कुमार, बबलू पंडित, रणवीर कुमार, ललन कुमार शारीरिक या संगीत शिक्षक के देखरेख में संपन्न युवा महोत्सव प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा पुरस्कृत किया गया. कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह प्रभारी खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन के अनुसार शास्त्रीय गायन में क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रितिका पांडेय, आर्यन कुमार, निधि कुमारी, शास्त्रीय वादन में आर्यन कुमार, विवेक कुमार और सचिन कुमार, शास्त्रीय नृत्य में सानिया शाह,प्रिंस कुमार,स्वीकृति कुमारी, समूह लोक नृत्य में प्रिया रंजन कुमारी, आरूषि शर्मा, अंजली कुमारी, सुगम हारमोनियम बादन में गोपाल कुमार, निधि कुमारी, गुड्डू कुमार, एकल लोक नृत्य में प्रिया रंजन कुमारी, रिया भारती अंजली कुमारी, एकल लोक गायन में देवदत कुमार, रितिका पांडेय, अवध कुमार, समूह लोक गायन में सुरुचि भारती, अनुप्रिया और चुलबुली कुमारी, लघु नाटक एकांकी अंकित राज, कुमारी दीप ज्योति और अंकुश कुमार, चित्रकला में राखी कुमारी, अमन कुमार, आकांक्षा कुमारी मूर्ति कला में निकेश कुमार, जयराम कुमार, राधा कुमारी, फोटोग्राफी में राहुल वारसी, अविनाश कुमार, सुमित कुमार, बकतृता में जितेंद्र कुमार झा, राजा कुमार, मोहम्मद इरशाद आलम, कहानी लेखन में स्नेहा भारती, प्रियांशु कुमार, लक्ष्मी कुमारी, कविता लेखन में पवन कुमार, अंकित कुमार और अभिमन्यु कुमार को मोमेंटो प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सभी 15 विधा में प्रथम रहने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर के लिए चयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version