महा दीपोत्सव पर 15 हजार 11 दीप की गयी प्रज्वलित

छोटी दिवाली के अवसर पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनोकामना सिद्धि मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर प्रांगण में महादीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 9:03 PM

हलसी. प्रखंड मुख्यालय हलसी स्थित बुधवार की शाम छोटी दिवाली के अवसर पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनोकामना सिद्धि मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर प्रांगण में महादीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम माता के आरती के बाद विधि वक्त प्रारंभ किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन निवर्तमान सीओ विवेक कुमार, वर्तमान सीओ अंजली, वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद, थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर एवं नारियल फोड़कर किया गया. वहीं कार्यक्रम आयोजक ने बताया कि सुबह नगर भ्रमण करते हुए गाजे-बाजे के साथ ग्रामीण देवताओं को निमंत्रण दिया गया, उसके बाद गाजे-बाजे के साथ दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम किया गया. वहीं इस साल भी महा दीपोत्सव के अवसर पर 15 हजार 11 दीप प्रज्वलित की गयी. दीप प्रज्वलन उपरांत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आगाज हुआ. जिसमें भक्ति से ओत -प्रोत लोकगीत, मगही व भोजपुरी गायक धीरज कुमार सिंह व अभिनंदन चुन्नू, द्वारा श्रद्धालुओं को भक्ति संगीत सुनाया जायेगा. वहीं मौके पर उपस्थित हलसी मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार, हलसी पैक्स अध्यक्ष चंदन सिंह, बल्लोपुर पूर्व मुखिया शिवेंद्र कुमार , शिक्षक नेता विपिन बिहारी भारती, अंकज सिंह, अजीत सिंह, विनय सिंह, भनपुरा मुखिया राजू पासवान, अविनाश सिंह, मकेश्वर राम एवं अन्य प्रखंडवासियों पर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version