15 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी कैंसिल व डायवर्ट रूट से चलेंगी 11 जोड़ी ट्रेनें

24 सितंबर को जमालपुर से होकर गुजरने वाली 15 जोड़ी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. जबकि 11 जोड़ी ट्रेनें डायवर्टेड रूट से चलेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:41 PM

जमालपुर. मालदा मुख्यालय द्वारा सोमवार की संध्या जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि मंगलवार 24 सितंबर को जमालपुर से होकर गुजरने वाली 15 जोड़ी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. जबकि 11 जोड़ी ट्रेनें डायवर्टेड रूट से चलेंगी. वहीं सात ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. जिन ट्रेनों को मंगलवार को कैंसिल किया गया है, उनमें 13420 डाउन मुजफ्फरपुर-भागलपुर एवं 13419 अप भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, 13402 डाउन दानापुर-भागलपुर एवं 13401 अप भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15554 डाउन जयनगर-भागलपुर एवं 15553 अप भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस, 13015 अप हावड़ा-जमालपुर एवं 13016 डाउन जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस, 13333 अप दुमका-पटना एवं 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस, 13235 अप साहिबगंज-दानापुर एवं 13236 डाउन दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि शामिल हैं. वहीं डायवर्टेड रूट से चलने वाली ट्रेनों में 13413 अप बालूरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस को कटिहार-मुंगेर-जमालपुर-किऊल के रास्ते, 15619 अप गया-कामाख्या एक्सप्रेस को किऊल-जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते, 13023 अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस को आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते, 13484 डाउन बठिंडा-बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते समेत 11 ट्रेनें शामिल हैं.

दूसरे दिन भी किऊल से भागलपुर के लिए नहीं चली ट्रेन

लखीसराय. किऊल-भागलपुर रेलखंड के जमालपुर-सुल्तानगंज के बीच रेल पटरी के निकट पानी आ जाने के कारण दूसरे दिन भी ट्रेन का परिचालन प्रभावित रहा. लोग मुंगेर व भागलपुर जाने के लिए काफी मशक्कत करते दिखे. भागलपुर से पटना व दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों को बांका, जसीडीह होकर झाझा, किऊल से परिचालन कराया जा रहा है.

किऊल-भागलपुर रेल मार्ग पर आवागमन बाधित होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

पीरीबाजार. पूर्व रेलवे मालदा मंडल अंतर्गत भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के बीच रेलपटरी के नजदीक जलस्तर बढ़ने से ट्रेनों का आगमन काफी प्रभावित हो चुका है. इसको लेकर लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पूर्व रेलवे के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी कर 23 एवं 24 सितंबर को कुल 28 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. साथ ही 24 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. भागलपुर से जमालपुर के बीच ट्रेनों के आगमन बंद होने से यात्रियों को पटना जाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को किऊल जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता है. वहीं यात्रियों की समस्या को देखते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ने पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक से दूरभाष पर वार्तालाप कर भागलपुर जमालपुर रेलखंड के बीच जब तक जलस्तर कम नहीं होता है तब तक 15647/15648 ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस को बरौनी, हाथीदह होकर परिचालन करने के बदले मंगलवार से मुंगेर, जमालपुर, अभयपुर किऊल के रास्ते परिचालन करने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version