सूर्यगढ़ा:माणिकपुर ओपी क्षेत्र के गरीबनगर गांव में एक महिला के साथ उसके ही पड़ोसी ने दुष्कर्म का प्रयास किया. इस बाबत गरीबनगर निवासी कपिलदेव प्रसाद सिंह की पत्नी पीड़िता ममता देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि घटना के समय पीड़िता के पति अपने दुकान तथा उसकी गोतनी विद्यालय पढ़ाने गयी थी.
इस मौके का फायदा उठा कर पूर्व से घात लगाये पड़ोसी विशो महतो का पुत्र अनिल कुमार घर में घुस गया और पीड़िता के साथ दुष्कर्म की चेष्टा की. शोर मचाने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इस दरम्यान पीड़िता के कान की बाली भी छीन ली. शोर होने पर पीड़िता की सास व पड़ोसी घर में आ गये लोगों को इकट्ठा होता देख आरोपी फरार हो गया.