सोनो:जमुई-झारखंड के सीमावर्ती जंगली इलाकों में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर चरकापत्थर थाना क्षेत्र के आधे दर्जन से अधिक गांव व जंगली क्षेत्रों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया.
देर संध्या तक चले सर्च अभियान में जमुई पुलिस के अलावे मलयपुर, गरही, झाझा, चकाई, बटिया व महेश्वरी स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवानों ने भाग लिया. पूरे सर्च अभियान का नेतृत्व जमुई एएसपी अभियान डीएन पांडेय कर रहे थे. सर्च अभियान की पुष्टि करते हुए चरकापत्थर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों के जामावड़े की सूचना मिलने पर अभियान चलाया गया था. लेकिन अभियान के दौरान पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी.