लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में शनिवार को विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ विद्यालय के सचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता एवं प्रधानाचार्य मो. जावेद इकबाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मेला में विद्यालय के 157 भैया-बहनों ने विभिन्न प्रकार के विज्ञान मॉडल प्रस्तुत कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. जिसमें बच्चों ने जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन, वायु प्रदूषण, यातायात के साधन, पाचन तंत्र, घर के प्रकार, ग्लोबल, चंद्रयान-थ्री, पवन चक्र, जल चक्र, सौर ऊर्जा, जल स्रोत, प्रकाश संश्लेषण आदि मॉडल का निर्माण कर प्रदर्शित किया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि विज्ञान हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. आज विज्ञान के माध्यम से हम बुलंदियों की ऊंची इमारत को छू रहे हैं. आज विज्ञान के आविष्कार ने हमारे जीवन शैली को बदल दिया है. जीवन के हर क्रियाकलाप में विज्ञान समाहित है. साथ ही प्रधानाचार्य ने कहा कि यह बच्चों में नयी-नयी तकनीक को आगे बढ़ाने में कारगर साबित होगा. इसी तरह बच्चे उन्नति की ओर अग्रसर होकर ऊंची मंजित को छूएं. इस दौरान मेला के निर्णायकों ने मेला में प्रदर्शन को लेकर विभिन्न वर्गों के सर्वश्रेष्ठ बच्चों को चयनित किया. जिसमें शिशु वर्ग दो तक में वर्ग एक की अवन्या श्री को घड़ी मॉडल बनाने को लेकर प्रथम स्थान एवं घुलनशील एवं अघुलनशील मॉडल बनाने के लिए वर्ग द्वितीय के मयंकर राज को द्वितीय स्थान दिया. वहीं शिशु वर्ग के तीन से पांच कक्षा तक में यातायात के साधन बनाने को लेकर वर्ग पंचम के आदित्य राज को प्रथम, घर के प्रकार बनाने के लिए वर्ग तृतीय के मीनाक्षी वर्मा को द्वितीय स्थान व ग्लोब बनाने के लिए वर्ग चतुर्थ के सौम्या सुमन को तीसरा स्थान दिया. वहीं बाल वर्ग कक्षा से छह से आठ तक में गति का प्रकार मॉडल के लिए वर्ग अष्टम की निधि कुमारी को प्रथम, पवन चक्र बनाने के लिए सिद्धि कुमारी को द्वितीय व सूर्यग्रहण मॉडल के लिए वर्ग सप्तम के यश राज को तृतीय स्थान दिया. वहीं किशोर वर्ग में कक्षा नौ से 10 तक में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए वर्ग दशम की श्रुति कुमारी को प्रथम, मानव उत्सर्जन यंत्र बनाने के लिए वर्ग दशम के ही सोनू कुमार के द्वितीय तथा एयर फिल्टर बनाने के लिए वर्ग नवम के सन्नी कुमार को तृतीय स्थान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है