वाहन चेकिंग अभियान में 16 हजार रुपये वसूला गया जुर्माना

प्रखंड अंतर्गत लखीसराय शेखपुरा पथ में रामगढ़ चौक पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 7:27 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत लखीसराय शेखपुरा पथ में रामगढ़ चौक पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के निर्देश पर बीएमपी जवान के साथ एसआइ विपिन राय, ओम प्रकाश राव, पांडव सिंह, मुन्ना सिंह, नागेंद्र सिंह, पंकज सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें दर्जनों वाहन के कागजात हेलमेट, सीट बेल्ट, डिक्की आदि की जांच पड़ताल की गयी. जिसमें 10 वाहनों में अनियमित पाये जाने पर उसके चालान काटे गये एवं जमाने के तौर पर 16 हजार रुपये वसूल किया गया. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि सुरक्षित यात्रा एवं असामाजिक तत्व पर विराम लगाने हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यात्रा करने वाले यात्रियों को स्पष्ट रूप से या बताया गया कि आप अपनी यात्रा सुरक्षित करें. हेलमेट सीट बेल्ट आदि का प्रयोग करें. जिससे आपका यात्रा सुखद और मंगलमय होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version