10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता को पत्र लिख 16 वर्षीय पुत्र हुआ लापता

गोविंद ने इस साल ही मैट्रिक में लाया था 428 अंक

बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के खुटहा चेतन टोला निवासी संजय कुमार सिंह का 16 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार सोमवार की सुबह से लापता है. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं भी कोई पता नहीं चल पाया है. लापता छात्र के पिता संजय कुमार सिंह ने बड़हिया थाना में अपने बेटे के लापता होने को लेकर आवेदन दिया है. अपने पुत्र को ढूंढ़ने में मदद करने की प्रशासन से गुहार भी लगायी है. लापता छात्र के परिजनों ने बताया कि सोमवार की गोविंद सुबह साढ़े चार बजे घर से लापता है. घर में एक पेपर मिला है जिसमें लिखा है कि पूज्य पिताजी मुझे माफ कर दीजिए मैं विवश हो गया था. मैं एक उचित स्थान पहुंचने के बाद आपको फोन कर दूंगा. आप सब मेरे बारे में बिल्कुल चिंता मत कीजियेगा. मै पूर्णतः सुरक्षित रहूंगा. लेटर मिलने के बाद गोविंद कुमार को परिजनों ने हर जगह खोजा, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. छात्र के लापता होने से घर में सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर के सभी सदस्य भूखे-प्यासे उसे ढूंढ़ने में लगे है. गोविंद कुमार ने इस साल ही मैट्रिक में 428 अंक प्राप्त किया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन लेकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. उम्मीद है, जल्द ही उसका पता लगा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें