पैक्स चुनाव: सदर प्रखंड में अध्यक्ष पद के 17 उम्मीदवारों ने किया पर्चा दाखिल

नामांकन के दूसरे रविवार को अध्यक्ष पद के लिए 17 व सदस्य पद के लिए 58 सहित कुल 75 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना पर्चा दाखिल किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 10:35 PM

लखीसराय. सदर प्रखंड के 10 में से नौ पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे रविवार को अध्यक्ष पद के लिए 17 व सदस्य पद के लिए 58 सहित कुल 75 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना पर्चा दाखिल किया है. दूसरे दिन सर्वप्रथम मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष निवर्तमान अध्यक्ष मिंटू देवी की पुत्री डॉ निशा कुमारी ने साबिकपुर पंचायत से पर्चा दाखिल किया है. इनके अलावा बिलौरी पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष आनंदी यादव, राजकुमार महतो व अजय कुमार ने अपना-अपना नामांकन कराया गया है. इनके अलावा साबिकपुर रेणु कुमारी, महिसोना से रामदेव सिंह, नीरज कुमार व उर्मिला देवी, मोरमा से निलेश कुमार, दिवाकर कुमार व रामचंद्र यादव, गढ़ी विशनपुर से अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह, दीपा देवी व अमलेश कुमार, अमहरा से ऋषि केश कुमार, कछियाना से राजेश पांडेय, खगौर से माला देवी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करवाया है. अब तक कुल अमहरा से एक, बिलौरी से तीन, गढ़ी विशनपुर से पांच, कछियाना से एक, खगौर से एक, महिसोना से तीन, मोरमा से तीन व साबिकपुर पंचायत से दो कुल 19 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दखिल किया गया है, जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 18 नंवबर है. आरओ ममता प्रिया ने बताया कि नामांकन आगामी 18 नवंबर तक लिया जायेगा. नामांकन दाखिल के मौके पर एआरओ के रूप में बीएओ अवधेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, एमओ सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.

दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 14 व 56 सदस्यों ने कराया नामांकन

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत बीआरसी भवन में बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अप निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ निशांत कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी मोहम्मद बसीरूद्दीन, सीडीपीओ राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में रामगढ़ चौक प्रखंड के दूसरे दिन 14 पैक्स अध्यक्षों ने जहां अपना नामांकन करवाया. वहीं 56 सदस्यों द्वारा नामांकन कराया गया. पैक्स अध्यक्ष पद के लिए बिल्लो पैक्स में जगदीश साह, महेश सिंह, बीरू साव, निरंजन कुमार, औरे पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए दीपक शर्मा, साजन कुमार, रानी देवी, दीपक कुमार, भवंरिया पैक्स में रंजन कुमार मोहन, रौशन कुमार, सुरारी इमामनगर पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए रामजी साहू एवं तेतरहाट पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए सदरूण खातून एवं श्वेता देवी ने नामांकन करवाया. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से नियमानुसार की जा रही है. सोमवार तक नामांकन नामांकन लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि आज 14 अध्यक्ष पद के लिए एवं 56 सदस्य पद के लिए नामांकन लिया गया.

14 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए भरा पर्चा

हलसी. प्रखंड में द्वितीय चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार से शुरू हुए नामांकन के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर में सुबह से लोगों की भीड़ लगी रही. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अर्पित आनंद ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 61 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. उन्होंने ने बताया कि साढ़माफ पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए विकास कुमार कैंदी पंचायत से विपिन कुमार, भनपुरा पंचायत से शंभू कुमार, मोहदीनगर पंचायत से संजय कुमार चौरसिया, धीरा पंचायत से दीपक कुमार, हलसी पंचायत से रोहित कुमार, प्रतापपुर से वीरेंद्र महतो, सिरखिंडी से कृष्ण मुरारी सिंह, बल्लोपुर पंचायत से राजीव कुमार, सिरखिंडी पंचायत से रविशंकर कुमार, प्रतापपुर पंचायत से पंकज कुमार एवं महिला उम्मीदवार रेणु देवी ने नामांकन दाखिल कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version