अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत

फोटो संख्या 33 चित्र परिचय- शव के साथ शोकाकुल परिजन लखीसराय. शुक्रवार की शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. टाउन थाना क्षेत्र के चिमनी भट्ठा एनएच 80 के समीप अशोक धाम चौकी निवासी हारो राम के पुत्र 40 वर्षीय कुन्नी राम को एक ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 11:02 AM

फोटो संख्या 33 चित्र परिचय- शव के साथ शोकाकुल परिजन लखीसराय. शुक्रवार की शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. टाउन थाना क्षेत्र के चिमनी भट्ठा एनएच 80 के समीप अशोक धाम चौकी निवासी हारो राम के पुत्र 40 वर्षीय कुन्नी राम को एक ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना को टाउन थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर गंभीर रूप से जख्मी कुन्नी राम को सदर अस्पताल में ले गया जहां इलाज के क्रम में घायल की मौत हो गयी, जबकि ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ कर भागने में सफल रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुन्नी राम विद्यापीठ चौक के समीप एक गैरेज की दुकान चलाता था प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की शाम को को भी दुकान बंद कर कोई वाहन नहीं मिलने के कारण वह अपना घर अशोक धाम चौकी पैदल ही जा रहा था कि रास्ते में चिमनी भट्ठा एनएच 80 के समीप तेज गति से लखीसराय की ओर से बड़हिया जा रहे ट्रैक्टर बीआर 53ए 0963 ने उसे ठोकर मार दिया. जिससे वे वहीं बुरी तरह घायल हो गया जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने ने कहा कि उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. वहीं दूसरी घटना में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के बोढ़ना गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक अन्य की मौत हो गयी. समाचार प्रेषण तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी.

Next Article

Exit mobile version