रोजगार मेला में 185 युवाओं को मिला ऑफर लेटर
रोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने व उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने के उदेश्य से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया.
रामगढ़ चौक. प्रखंड मुख्यालय के सामने उर्दू प्राथमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने व उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने के उदेश्य से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया. बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति जीविका की रामगढ़ इकाई द्वारा मेला आयोजन किया गया. जिसमें दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा, जिला परियोजना प्रबंधक पिंटू चौधरी, रोजगार प्रबंधक अमित कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक महेश कुमार चौधरी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन ने संयुक्त रूप से किया. अपने संबोधन में जिला परियोजना प्रबंधक पिंटू चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही, उचित मार्गदर्शन भी कैरियर के निर्माण में लाभदायक होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह बीडीओ ने इस तरह के रोजगार मेला के आयोजन पर बल दिया और कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियां अपनी स्किल को पहचाने और उसके तहत प्रशिक्षित लेकर रोजगार लें. अतिथियों ने जीविका को इस तरह के आयोजन के लिए बधाई दी. इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए जीविका के रोजगार प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्देश्य यही है कि सुदूर गांव के बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके रूचि एवं योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराना है. इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, संकुल संघ की अध्यक्ष रिंकू देवी, बिंदु देवी ने भी जीविका दीदी एवं आगंतुकों को संबोधित किया. रोजगार मेला में ट्रेनी ऑपरेटर, स्टूडेंट ट्रेनी, सेल्स ट्रेनी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड, वेयर हाउस एसोसिएट तथा असेंबली लाइन आपरेटर आदि विभिन्न पदों के लिए रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. जिसमें आठवीं पास से लेकर बीए तक के योग्यता रखने वाले बेरोजगार युवक-युवतियों ने सहभागिता दिखायी. जीविका के सौरभ कुमार ने बताया कि रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 10 कंपनियों ने रोजगार देने के उद्देश्य से अपना-अपना स्टॉल लगाया. जिसमे मिंडा फुरुकावा, एनटीटीएफ, एफोस इन, बुज्ज्वोकर्स बिजनेस सर्विसेस, शिवशक्ति बायोटेक, एक्सेल एस. विस्तरेन, फ्लिपकार्ट, गार्जियन सेक्युरिटी एंड फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड और कुएस कोर्प ने अपना स्टॉल लगाया. सामाजिक विकास प्रबंधक पंकज कुमार ने जानकारी दी कि स्टाल पर कंपनियों के प्रतिनिधियों ने युवक-युवतियों को कैरियर निर्माण के लिए मार्गदर्शन दिया. मेला में बड़ी संख्या में लोग आये, जिसमें 323 युवक-युवतियों ने नौकरी के लिया निबंधन कराया. जिसमे 226 युवक एवं 97 युवतियां रहीं. वहीं मेला के माध्यम से उपस्थित कंपनियों ने 185 युवक-युवतियों को ऑफर लेटर दिया है. मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने पांच अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी प्रदान किया. शेष अतिथियों ने अन्य अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किया. साथ ही 67 से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन दिया गया.
जॉब कैंप के माध्यम से 16 अभ्यर्थियों का किया गया चयन
लखीसराय. श्रम संसाधन विभाग से संबद्ध जिला नियोजनालय कार्यालय के प्रशाल में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नियोजन सह मार्गदर्शन कैंप का आयोजन किया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय की देखरेख में आयोजित शुक्रवार को इस जॉब कैंप के दौरान हिफोप मीडिया हाउस प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि निखिल सिन्हा के द्वारा कैंप में पहुंचे 22 अभ्यर्थियों में से विभिन्न पद के लिए कुल 16 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के पश्चात चयनित किया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी श्रीमति राय के अनुसार निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक, उप निदेशक (नियोजन) भागलपुर प्रमंडल एवं सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर के निर्देशानुसार जॉब कैंप का आयोजन किया गया. जॉब कैंप में कंपनी द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिव , रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर कस्टोडियन पद के लिए अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था. शेष अभ्यर्थियों को नियोजनालय में निबंधन कराकर लगातार संपर्क बनाये रखने की सलाह दी गयी. जिला नियोजन कार्यालय के माध्यम से लगातार विभिन्न कंपनियों में जॉब को लेकर रिक्तियां तय कर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. खासकर कौशल विकास केंद्र, टेक्निकल ट्रेड में सफल अभ्यर्थियों के लिए लगातार अवसर प्रदान किया जा रहा है. जिला कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि, जिला कौशल प्रबंधन सुधांशु शेखर आदि का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है