Loading election data...

हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में जिले से 19 लोग लेंगे भाग

गुरुवार को भारत स्वाभिमान पतंजलि परिवार की बैठक जिला प्रभारी नाथ अमिताभ की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 8:38 PM

लखीसराय. शहर के चितरंजन रोड प्रभात चौक पर स्थित भारती सभागार में गुरुवार को भारत स्वाभिमान पतंजलि परिवार की बैठक जिला प्रभारी नाथ अमिताभ की अध्यक्षता में हुई. इसमें योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने की तैयारी पर चर्चा हुई. योगऋषि स्वामी रामदेव के सानिध्य में 17 से 21 नवंबर तक प्रशिक्षण शिविर में जिले से कुल 19 योग साधक भाग लेंगे. स्थानीय योगाचार्य प्रो मनोरंजन कुमार एवं अरविंद कुमार भारती की संयुक्त अगुवाई में योग साधकों का दल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने जायेगा. योग साधकों की पात्रता, उनकी नियमित योग कक्षा का अनुश्रवण, सभी के जाने आने की ट्रेन यात्रा पर परिचर्चा सहित आवश्यक कागजात 14 नवंबर से पूर्व तैयार कर लेने का निर्देश जिला प्रभारी ने दिया. हरिद्वार के योग शिविर में बिहार दक्षिण, बिहार उत्तर व झारखंड राज्य से कुल 500 से अधिक योग साधकों के शामिल होने की संभावना है. योग शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी के अलावा कई राष्ट्रीय स्तर के विद्वान वक्ताजनों के द्वारा ज्ञानवर्धन जानकारी व सानिध्य प्राप्त होंगे. इस बैठक में किसान जिला प्रभारी आनंदी मंडल, किसान जिला प्रभारी अनिल, ज्वाला, मनीष कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र, रामाशीष, नंदकिशोर, सोनू भाई सहित अन्य कई योग शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version