14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 वर्षीय बालक ताइक्वांडो खिलाड़ियों का शहर में लगेगा जमघट

राज्य खेल प्राधिकरण विभाग द्वारा 19 वर्षीय बालक वर्ग का राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की मेजबानी का जिम्मेदारी लखीसराय को सौंपा गया है.

लखीसराय. राज्य खेल प्राधिकरण विभाग द्वारा 19 वर्षीय बालक वर्ग का राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की मेजबानी का जिम्मेदारी लखीसराय को सौंपा गया है. जिला मुख्यालय गांधी मैदान के समीप खेल भवन में रविवार व सोमवार को दो दिवसीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारी की गयी है. इसके लिए राज्यभर के सभी जिले से ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दो नवंबर शनिवार को खिलाड़ियों का जमघट लगना शुरू हो जायेगा. वहीं तीन नवंबर से विधिवत रूप से खेल का प्रारंभ किया जायेगा. उद्घाटन समारोह को लेकर डिप्टी सीएम स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा को आमंत्रित किया गया है. तीन से चार नवंबर तक अंडर-19 लड़के का राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन खेल भवन में संचालित किया जायेगा. पूरे राज्य से लगभग 400 से भी अधिक प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभागी होंगे. इस संबंध में कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह प्रभारी खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने बताया कि प्रतिभागियों के आवासन को लेकर व्यवस्थित सरकारी भवन की खोज की जा रही है. जबकि स्थानीय स्तर पर ताइक्वांडो से जुड़े प्रशिक्षकों, सरकारी विद्यालय के शारीरिक शिक्षकों को इस आयोजन में लगाया जायेगा. खेल भवन में इसके आयोजन को लेकर आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें