सड़कें हुई जजर्र लोग परेशान

हलसी : लखीसराय जिला के हलसी प्रखंड की सड़कें जजर्र हैं. सरकार द्वारा सड़क विकास के नाम पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना व महात्मा गांधी ग्रामीण विकास के अंतर्गत योजनाएं चलायी जा रही है.... इसके बावजूद प्रखंड मुख्यालय की लगभग सभी सड़कें जजर्र है. प्रखंड मुख्यालय में सिकंदरा लखीसराय के दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

हलसी : लखीसराय जिला के हलसी प्रखंड की सड़कें जजर्र हैं. सरकार द्वारा सड़क विकास के नाम पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना व महात्मा गांधी ग्रामीण विकास के अंतर्गत योजनाएं चलायी जा रही है.

इसके बावजूद प्रखंड मुख्यालय की लगभग सभी सड़कें जजर्र है. प्रखंड मुख्यालय में सिकंदरा लखीसराय के दोनों ओर की बीआरजीएफ योजना 2004-05 से ही अधर में लटकी हुई है. प्रखंड के कुल सड़कों को दो भागों में बांटा गया है. पूर्व तथा पश्चिमी भाग. पूर्व भाग में मोहद्वीनगर मोड़ से सेठना, गुणसागर से सतसंडा, प्रेमडीहा से बरदोखर तथा कुंदर मुख्य नहर कैनाल से बहिरामा से तेतरहट तक की सड़क है.

पश्चिमी भाग में प्रतापपुर से खुरयारी, हलसी से बिजुलकी, नोमा से बाछा आदि विभिन्न योजनाओं के वर्षो से स्वीकृत सड़कें है. मोहद्वीनगर मोड़ से सेठना तक की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कें सिर्फ 22 लाख की राशि मरम्मती के लिए आवांटित की है, लेकिन जो कार्य संवेदक के द्वारा किया गया. वह संतोषजनक नहीं है. बरसात के मौसम की अभी शुरुआत भी नहीं हुई, लेकिन यहां की सड़कों का नजारा कुछ ऐसा है कि पता ही नहीं चलता की सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क.

* लोगों ने कहा
ग्रामीण उमेश सिंह ने कहा कि ग्रामीण सड़क को ठीक करने के दिशा में किसी ने ध्यान नहीं दिया. बिट्टू सिंह ने कहा कि सड़क बनाने वाली एजेंसी सिर्फ खानापूर्ति ही करती है. पांच साल मरम्मती का बहाना बना कर कार्यो को टाला गया है. श्रुति कुमारी ने कहा कि पथ की देखरेख जनता व संवेदकों को मिल कर करनी चाहिए. मनरेगा प्रमुख स्मृति पुष्प सड़क निर्माण कार्य करने में कहीं न कहीं गलतियां होती है, जिसे सुधारा जायेगा.