लोगों को नहीं मिलती बिजली

* विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था से नाराज हैं लोगहलसी : प्रखंड में बिजली की स्थिति खराब है. वर्षो से हलसी के नवल सिंह मकान के ऊपर स्थित कमरा संख्या दो बिना बोर्ड के विभाग के ही असलियत उजागर करने के लिए काफी है. विद्युत विभाग के एक मात्र मिस्त्री हिमाचलडीह निवासी लाल जी चौरासिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

* विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था से नाराज हैं लोग
हलसी : प्रखंड में बिजली की स्थिति खराब है. वर्षो से हलसी के नवल सिंह मकान के ऊपर स्थित कमरा संख्या दो बिना बोर्ड के विभाग के ही असलियत उजागर करने के लिए काफी है. विद्युत विभाग के एक मात्र मिस्त्री हिमाचलडीह निवासी लाल जी चौरासिया अकेले यहां के पहरेदार है.

श्री चौरासिया चलने में असमर्थ है, लेकिन उनके अनुसार वे रोज ग्राहकों की शिकायत दूर करते है. विद्युत विभाग ने हलसी को सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को भी यहां बहाल किया है, लेकिन प्रखंड के लोगों को इनका दर्शन भी आज तक नहीं हुआ है. प्रखंड को बिजली लखीसराय व जमुई जिला से प्राप्त होती है. निवर्तमान सांसद स्व राजो सिंह के द्वारा स्थापित कैंदी ग्रिड अधर में है.

* लोगों ने कहा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी के निशांत राज ने कहा कि विभागीय बिजली के लिए वर्षो पहले आवेदन दिया गया था, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. शिक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि विभाग की लापरवाही गिनाने की जरूरत नहीं है. यहां विद्युत विभाग के लचर व्यवस्था के कारण ग्रामीण परेशान है.

ग्रामीण मुकेश कुमार ने कहा कि दुकान के लिए आवेदन दिया था, लेकिन सीएस के बदले डीएस मीटर इश्यू विभाग द्वारा किया गया. इसे बदलने के लिए कई बार जिला का चक्कर लगाया. दो महीना मीटर लगने के बावजूद विभाग को ग्राहक नंबर का पता नहीं है. मेरे मीटर का सीरियल नंबर 098072 है. कौशल शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा भ्रष्ट अधिकारी विद्युत विभाग में सक्रिय हैं.

मुकेश कुमार ने कहा कि जब मैंने मीटर के लिए आवेदन दिया, तो संवेदकों के कर्मचारी द्वारा मीटर नंबर 143206 लगाया गया. इसके बाद उक्त विभाग ने अपनी लचर व्यवस्था से मुझे परेशान किया. हमलोग ट्रांसफारमर खराब होने पर चंदा करके बनाते है.

सोनी कुमारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के नाम से शुरू की गयी एक विद्युत योजना आज भी विभाग के लचर व्यवस्था का शिकार है. प्रखंड की लगभग 30 प्रतिशत आबादी बिजली के लिए ललायित है.

विद्युत विभाग के कनीय अभियंता निशा प्रियदर्शी ने कहा कि हलसी में रहने की व्यवस्था ठीक नहीं है, जिससे मुझे वहां रहने में तकलीफ होती है. विभाग के एसडीओ सुजीत कुमार ने कहा कि विभाग से अगर जनता को कष्ट है, तो हम जल्द ही उसे दूर करेंगे. हमारे अधिकारी बराबर लोगों के संपर्क में हैं. प्रखंड के कनैसी निवासी महेंद्र साव ने कहा कि क्षेत्र कनैसी, बंडोल, नोमा में अभी तक तार पोल नहीं है.

Next Article

Exit mobile version