रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय नोनगढ़ गांव में डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर शुक्रवार को कुल 16 विभागों के द्वारा शिविर लगाकर विभिन्न विभागों में कुल 196 आवेदन लोगों से प्राप्त किया गया. जिसका निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ चंदन कुमार ने सभी विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया एवं वहां उपस्थित लोगों को सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी. शिविर का नेतृत्व कर रहे हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी निशांत कुमार, प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कंचन, कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार, बीसीओ निप्पू लाल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार, सीडीपीओ राजेश कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी मो वसीमुद्दीन एवं ग्राम पंचायत नगर की मुखिया जूली देवी के द्वारा किया गया. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जहां पंचायत के विभिन्न गांव से आये लोगों का इलाज किया गया. वहीं निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया. शिविर में आवास हेतु 122 आवेदन प्राप्त हुआ. मनरेगा में जॉब कार्ड के लिए 8 आवेदन, राशन कार्ड के लिए 17, पेंशन के लिए 12, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना हेतु 19, पंचायती राज विभाग में पांच आवेदन प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है