14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में 199 लोगों की स्वास्थ्य व नेत्र जांच के बाद नि:शुल्क दवा वितरित

चितरंजन रोड स्थित लायंस फाउंडेशन हॉल में लायंस क्लब की ओर से रविवार को साप्ताहिक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

लखीसराय. चितरंजन रोड स्थित लायंस फाउंडेशन हॉल में लायंस क्लब की ओर से रविवार को साप्ताहिक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मरीजों को मुफ्त परामर्श क्लब के डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा के द्वारा दिया गया. इस दौरान 167 उच्च रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों की निशुल्क जांच की गयी. वहीं क्लब के सदस्य प्रेमचंद कुमार के सहयोग से दवा का मुफ्त वितरण जरूरतमंदों के बीच भी किया गया. साथ ही प्रत्येक रविवार की तरह इस बार भी क्लब के द्वारा निःशुल्क आंखों का जांच शिविर भी लगाया गया. जिसमें कोलकाता से आये हुए नेत्र विशेषज्ञ के द्वारा करीब 32 मरीजों की निःशुल्क जांच की गयी. साथ ही क्लब के द्वारा केवल तीन सौ रुपये में आंखों की जांच के साथ साथ फ्रेम और पावर का शीशा भी उपलब्ध कराया गया.

जरूरतमंदों के बीच सिलाई मशीन का किया गया वितरण

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ ही रविवार को क्लब के द्वारा शहर के पचना रोड निवासी एक जरूरतमंद व्यक्ति को जीविकोपार्जन के लिए सिलाई मशीन प्रदान किया गया किया गया. आज के इस शिविर में अध्यक्ष संजीव स्नेही, चार्टर मेंबर राजेंद्र सिंघानिया, गौतम गिरियगे और रंजन स्नेही के साथ-साथ राहुल सिंघानिया भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel