20 दिवसीय पशु टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ

सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय परिसर में बुधवार को केंद्र प्रायोजित एफएमडी पशु टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 9:26 PM

लखीसराय. शहर के सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय परिसर में बुधवार को केंद्र प्रायोजित एफएमडी पशु टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस 20 दिवसीय पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम की शुरुआत जिला पशुपालन पदाधिकारी राजेश त्रिवेदी, गढ़ही रामपुर पंचायत की महिला मुखिया ररूबी देवी आदि द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. जबकि पशु चिकित्सक ललित विजय द्वारा समारोह मे पहुंचे पशु को 2 एमएल का डोज प्रदान किया गया. मौके पर डीभीओ ने बताया कि एक लाख 94 हजार 500 पशुओं को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. खुरहा रोग को जड़ से उखाड़ फेंकने को लेकर टीकाकर्मी निशुल्क पशुपालकों के घर-घर पर जाकर 2 एमएल का डोज पशु के मांसपेशी में देने का कार्य करेंगे. इसके लिए 20 दिन का प्रारंभिक लक्ष्य निर्धारित कर प्रत्येक पंचायत को लेकर एक एक टीकाकर्मी की प्रति नियुक्ति की गयी है. आवश्यकता पड़ने पर इस अभियान को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. दूध उत्पादन की क्षमता कम करने से संबंधित खुराहा रोग को जड़ से उखाड़ने को लेकर विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार, डॉ ललित विजय, डॉ शशांक, डॉ सतीश कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार, कार्यालय कर्मी अनुभव अर्थव, आलोक कुमार पांडेय पशुपालक आलोक कुमार, शीला कुमारी, सुरेंद्र कुमार, शशि भूषण कुमार, रामावतार महतो, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version