19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिका कबड्डी की 20 खिलाड़ी सम्मानित

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिका कबड्डी की 20 खिलाड़ी सम्मानित

लखीसराय. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार को डीइओ यदुवंश राम एवं डीपीओ (पीएम पोषण योजना) नीलम राज ने बारी-बारी से 20 बालिका कबड्डी खिलाड़ियों को कलम-डायरी, चार, कंबल भेंटकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. जिसमें प्रिया, वैष्णवी, अंजली, पुष्पा, रूपा, रूही, धानी, आरती, राजनंदिनी, लवली, प्रियंका, करिश्मा, कोमल, मुस्कान, मनखुश, गौरव व समीर शामिल हैं. स्थानीय पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित जी बाजार-उलेन मेला में आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस सम्मान समारोह की अध्यक्षता रीतेश-ईशा एवं पूजा ड्रोलिया ने की. जी बाजार-उलेन मेला के प्रो रीतेश ड्रोलिया, विकास ड्रोलिया एवं श्रीराणी सती मंदिर प्रबंध कमिटी के मंत्री रामगोपाल ड्रोलिया ने डीईओ,डीपीओ एवं शिक्षाविद राजीव कुमार रत्नेश व राष्ट्रीय खिलाड़ी उदयकांत यादव को चादर, बुंके, डायरी व कलम देकर स्वागत किया. डीपीओ नीलम राज ने बालिकाओं से केक कटवाया. सबको बारी-बारी से केक खिलाई व राष्ट्रीय बालिका दिवस की खुशियां साझा की. जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ पंकज, चेयरमेन शंभु कुमार, सचिव राकेश कुमार, वरीय उपाध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद एवं खेलो इंडिया खगौर ट्रेंनिग सेंटर के प्रशिक्षक राज कुमार साहनी ने जी बाजार-उलेन मेला के प्रो-रीतेश-ईशा ड्रोलिया को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें