11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम श्री योजना में शामिल हुए लखीसराय के 200 शिक्षण संस्थान

शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा बेहतर शिक्षण संस्थान उपलब्ध कराने को लेकर पीएम श्री योजना लाया गया है.

लखीसराय. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा बेहतर शिक्षण संस्थान उपलब्ध कराने को लेकर पीएम श्री योजना लाया गया है. पीएम श्री स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के सभी घटकों को प्रदर्शित करते हुए एनईपी को लागू करने के लिए अपने आसपास के अन्य स्कूलों को मार्गदर्शन देने का कार्य करेंगे. पीएम श्री स्कूल एक ऐसी शिक्षा पद्धति का पालन करते हैं जो अधिक अनुभवात्मक, समग्र, समावेशी, एकीकृत और पूछताछ-संचालित है. इन स्कूलों में बेहतर और उत्कृष्ट विज्ञान प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, आईसीटी सुविधाएं और व्यावसायिक प्रयोगशालाएं की व्यवस्था की जायेगी. पीएम एसएचआरआई स्कूलों का चयन पारदर्शी चैलेंज पद्धति का उपयोग करके किया गया है, जिसमें स्कूलों ने ऑनलाइन चैलेंज पोर्टल पर स्वयं आवेदन किया है और राज्य ने जिला सत्यापन के बाद स्कूलों की सिफारिश की है. पीएम श्री योजना में चयनित होने वाले विद्यालय को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाता है. जिसमें विद्यालयों को हर एक प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए अलग-अलग मद में फंड दिये जाते हैं तथा इसे अनुकरणीय विद्यालय के तौर पर विकसित किया जाना है.

फेज एक में पूरे राज्य में 531 शिक्षण संस्थाओं का चयन किया गया था. जिसमें लखीसराय जिला से आठ विद्यालयों का चयन पोर्टल के माध्यम से किया गया था. जिसमे चार प्रारंभिक एवं चार उच्च विद्यालय सम्मिलित हैं. इन आठ विद्यालयों के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है. फेज एक में चयनित विद्यालयों में मध्य विद्यालय इंदुपुर, मध्य विद्यालय भंडार, मध्य विद्यालय हलसी, मध्य विद्यालय गढ़ी विशनपुर, मध्य विद्यालय किऊल बस्ती, उत्क्रमित मध्य कन्या विद्यालय वलीपुर, मध्य विद्यालय नोनगढ़ एवं मध्य विद्यालय बंशीपुर चांय टोला शामिल था. वहीं द्वितीय चरण में राज्य भर के 17046 विद्यालयों का चयन इस योजना के तहत किया गया है. जिसमें लखीसराय जिले के 192 शिक्षण संस्थान शामिल है.

पीएम श्री विद्यालय इन सुविधाओं से होगा सुसज्जित

पीएम श्री विद्यालयों में इन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार करने को लेकर निर्देश दिया गया है. जिसमें स्वच्छ पेयजल, पूरी तरह से कार्यशील हाथ धोने की सुविधा और शौचालय, सैनिटरी पैड और भस्मक के लिए कार्यात्मक वेंडिंग मशीन की सुविधा के साथ लड़कियों के शौचालय, फर्नीचर की उपलब्धता, पूर्णतः सुसज्जित एकीकृत विज्ञान प्रयोगशाला, भौतिकी प्रयोगशाला, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, जीव विज्ञान प्रयोगशाला, इंटरनेट सुविधा, कंप्यूटर लैब व आईसीटी लैब स्मार्ट क्लासरूम, अच्छे फर्नीचर और पुस्तकों के विविध संग्रह के साथ पुस्तकालय, पुस्तकों को जारी करने की कम्प्यूटरीकृत प्रविष्टि के साथ सर्वसुविधायुक्त अटल टिंकरिंग लैब, पूर्णतः सुसज्जित स्किल लैब, स्कूल इनोवेशन काउंसिल राज्य द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों की भागीदारी, अच्छी तरह से सुसज्जित खेल सुविधाओं के साथ खेल का मैदान, मार्गदर्शन एवं कैरियर परामर्श, बालिकाओं हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए बाल फीचर और जादूई पिटारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को पहचान पत्र जारी करना, बच्चों की उपस्थिति पर नज़र रखने के लिए चाइल्ड ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर, मिशन लाइफ के लिए कार्यात्मक युवा और इको क्लब, शिक्षण में टीएलएम (शिक्षण एवं अधिगम सामग्री) का उपयोग आदि व्यवस्था शामिल है.

पीएम श्री योजना के द्वितीय फेज में बड़हिया प्रखंड के 14, जिसमें बड़हिया नगर परिषद के भी दो शामिल है. वहीं चानन प्रखंड के 13, हलसी आठ, लखीसराय प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के 35, नगर परिषद लखीसराय क्षेत्र के नौ, सूर्यगढ़ा नगर क्षेत्र के 12, पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के 12, रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के 28, सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के 61 शिक्षण संस्थान शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें